क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईएनए बनेगा नया इंटरचेंज, लाखों लोगों को होगी राहत

Google Oneindia News

Metro Train
दिल्ली (ब्यूरो)। मुकुंदपुर-राजौरी गार्डन, मयूर विहार, यमुना विहार, सीलमपुर के लोग सीधे तौर पर आईएनए से जुड़ जाएंगे। अभी इन क्षेत्रों से आईएनए पहुंचने में कठिनाई होती है। आईएनए में नया इंटरचेंज बनेगा। निर्माण के लिहाज से इंटरचेंज अनोखा भी होगा। दक्षिणी दिल्ली का आईएनए, सरोजनी नगर और दिल्ली हाट मेट्रो के फेस-तीन में राजधानी के बड़े हिस्से से सीधे जुड़ जाएंगे।

मुकुंदपुर-राजौरी गार्डन, धौला कुआं-आनंद विहार-यमुना विहार (55.95 किमी) वाले कॉरिडोर पर बनने वाला आईएनए स्टेशन एक बड़ा इंटरचेंज स्टेशन बनेगा। पैंतीस स्टेशन वाले कॉरिडोर का यह इंटरचेंज जहांगीर पुरी से हुडा सिटी सेंटर (फेस-दो) के पुराने आईएनए स्टेशन पर गुड़गांव और उत्तरी दिल्ली के लिए ट्रेन बदलने का मौका देगा। इतना ही नहीं पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली से आने वाले यात्रियों को सीधे आईएनए से जोड़ेगा।

डीएमआरसी के अनुसार, वर्तमान में आईएनए स्टेशन से 37 हजार यात्री दैनिक आवागमन करते हैं। इससे नए स्टेशन के जुड़ने पर 1.30 लाख तक यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। अभी सिर्फ उत्तरी दिल्ली के नागरिकों को आईएनए, सरोजनी नगर और दिल्ली हॉट तक पहुंचने में मेट्रो मदद करती है। नए स्टेशन के बनने से मुकुंदपुर-राजौरी गार्डन, मयूर विहार, यमुना विहार, सीलमपुर के लोग भी सीधे तौर पर यहां से कनेक्ट हो जाएंगे।

अभी इन क्षेत्रों से आईएनए पहुंचने में कठिनाई होती है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर कम है। आईएनए को नए इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर विकसित होने से डीयू के छात्रों को उत्तरी और दक्षिणी कैंपस में आवागमन करने में भी आसानी होगी। सरोजनी नगर, लक्ष्मीबाई नगर में रहने वाले लोगों को भी नए स्टेशन का लाभ मिलेगा। इस स्टेशन के बनने से वे दिल्ली के ज्यादातर हिस्से उत्तरी दिल्ली के विश्वविद्यालय-जहांगीरपुरी, दक्षिण दिल्ली के हौज खास, कुतुब मीनार, गुड़गांव, पश्चिम में राजौरी गार्डन, मायापुरी और पूर्वी दिल्ली व उत्तरी दिल्ली में मयूर विहार, यमुना विहार, सीलमपुर से जुड़ जाएंगे।

डीएमआरसी प्रवक्ता के अनुसार, निर्माण की दृष्टि से यह स्टेशन अनोखा होगा। पहली बार किसी स्टेशन का प्लेटफार्म कॉनकोर्स के ऊपर बनाया जाएगा क्योंकि मौजूदा आईएनए स्टेशन और बनने वाले नए स्टेशन के बीच ऊंचाई में अंतर है। यही वजह है कि स्टेशन के डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। स्टेशन में प्रवेश एवं निकास के लिए पांच द्वार होंगे। नया आईएनए स्टेशन पुराने स्टेशन से थोड़ा ऊपर होगा। पुरानी टनल के ऊपर से यह लाइन गुजरेगी।

Comments
English summary
Delhi Metro’s new INA station for Phase-III of the project, which is going to be constructed adjacent to the existing operational INA station, will be a major interchange hub of South Delhi providing connectivity between the Jahangirpuri-HUDA City Centre (Phase II) and the Mukundpur-Yamuna Vihar metro corridors (Phase III).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X