क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधानसभा चुनाव में उत्‍तर प्रदेश की आवाज़

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Danish Siddiqui
उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार आप किस पार्टी को जीत का सेहरा पहनाना चाहते हैं? आपका मुख्‍यमंत्री कैसा हो? आप अपनी सरकार से क्‍या-क्‍या चाहते हैं? चुनाव लड़ने का आधार क्‍या होना चाहिये? जनता क्‍या सोच कर वोट दे? ये सभी सवाल आपके लिए हैं। इनके उत्‍तर भी काफी महत्‍वपूर्ण हैं, क्‍योंकि उत्‍तर प्रदेश का भविष्‍य इन सवालों पर टिका हुआ है।

अपनी बात रखने के लिए वनइंडिया आपको यह मंच प्रदान कर रहा है। जुड़ें इस मंच से और अपने मित्रों को भी जोड़ें। हम आपके जवाब आपके नाम और यदि आप फोटो भेजते हैं, तो उसके साथ प्रकाशित करेंगे और द‍ुनिया को बतायेंगे कि जनता क्‍या चाहती है।

आप अपने जवाब नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिख सकते हैं या सब्‍जेक्‍ट Voice of Uttar Pradesh के साथ आप [email protected] पर ई-मेल भी कर सकते हैं।

यदि आपको हिन्‍दी टाइपिंग नहीं आती तो क्लिक करें- हिन्‍दी टाइपिंग पर।

कुछ पाठकों द्वारा भेजी गई प्रतिक्रियाएं इस प्रकार हैं-

परवेज, जखूली, फैजाबाद: सभी मतदाताओं से अपील है कि भ्रष्‍ट नेताओं को वोट ना दें। पढ़े-लिखे, कर्मठ और जो देश, राज्‍य, मोहल्‍ले के बारे में सोचता हो, दागी ना हो उसी को वोट दें। अपना कीमती वोट बेकार न जाने दें।

प्रदीप सिंह, रेनूकूट, सोनभद्र- हमारा मुद्दा सिर्फ और सिर्फ विकास होना चाहिये जो विकास करेगा उत्‍तर प्रदेश का उसे ही वोट देंगे। आज बिहार भी हमसे आगे है विकास में। मुलायम और माया ने यूपी को बिहार बना दिया, अब किसी को भी चुनो, लेकिन इन दोनों को नहीं क्यों की ये दोनों पार्टी जात और पात की राजनीती करती हैं ना की विकास की....जागो मतदाता जागो।

परवेज़ अहमद, रुदौली, फैजाबाद- यूपी में छात्रों की आवाज दबी हुई है, मुलायम सिंह यादव को आना चाहिये, जो छात्रों की सुने और उनके उत्‍थान के लिए काम करे। सीएम ऐसा हो जो सिर्फ लखनऊ का ही नहीं बल्कि सभी शहरों का बराबर से विकास करे। मुलायम सिंह यादव जी ने इंटर पास करने पर लैपटॉप और हाईस्‍कूल पास करने पर टैबलेट देने का वादा किया है।

विनय भारद्वाज, सेक्‍टर ई, अलीगंज, लखनऊ से: सरकार चाहे किसी भी पार्टी की आये, उसकी प्राथमिकता यूपी में शिक्षा और रोजगार होनी चाहिये। मेरी राय में इन दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए आने वाली सरकार को आईआईएम के कुछ छात्रों को नियुक्‍त करना चाहिये, ताकि वे एक ऐसा प्रारूप तैयार करें, जिससे हमारा यूपी गुजरात को पीछे छोड़ दे।

दानिश सिद्दीकी, यूथ वेल्‍फेयर सोसाइटी, बाराबंकी: यूपी में छात्रों की आवाज दबी हुई है, मुलायम सिंह यादव को आना चाहिये, जो छात्रों की सुने और उनके उत्‍थान के लिए काम करे। सीएम ऐसा हो जो सिर्फ लखनऊ का ही नहीं बल्कि सभी शहरों का बराबर से विकास करे। मुलायम सिंह यादव जी ने इंटर पास करने पर लैपटॉप और हाईस्‍कूल पास करने पर टैबलेट देने का वादा किया है।

चारू सक्‍सेना, रोहिणी, दिल्‍ली से: मुझे लगता है यूपी में सबसे ज्‍यादा जरूरत बिजली की है, मुख्‍यमंत्री ऐसा होना चाहिये, जो बिजली की किल्‍लत को दूर करे। आधी समस्‍याएं अपने आप हल हो जाएंगी।

English summary
Oneindia brings the platform for the public to express their opinion about the Assembly Elections 2012. So come forward and tell- What are the major factors which can transform Uttar Pradesh into developed state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X