क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पोलियो की बदनामी से मिली भारत को निजात

Google Oneindia News

Pulse Polio
दिल्ली (ब्यूरो)। भारत पोलियो के खिलाफ जंग जीत गया है। हालांकि कुछ समय तक दुनिया मान रही थी कि भारत को पोलियो के खिलाफ जंग जीतने में काफी वक्त लगेगा। 13 जनवरी को पोलियो से जंग में मिली कामयाबी को एक साल पूरा हो गया। देश में पिछले एक साल से इस खतरनाक बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है। पहले माना जा रहा था कि पोलियो से छुटकारा पाने वाला भारत दुनिया का आखिरी देश होगा, लेकिन उसने इस काम को कई देशों से पहले ही कर दिखाया।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और अफगानिस्तान के अलावा नाईजीरिया अब भी इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। 13 जनवरी, 2011 को सामने आया था पोलियो का आखिरी मामला, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो साल की बच्ची बनी थी। बीमारी का शिकार चेचक के बाद पोलियो ऐसी दूसरी खतरनाक संक्रामक महामारी है, जिससे दुनिया को छुटकारा दिलाने की कोशिशें चल रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़ी सोना बारी ने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में पूरे आंकड़े आ जाएंगे। तब भारत को पहली बार डब्लूएचओ के पोलियो नक्शे से हटा दिया जाएगा। भारत के पोलियो से निपटने में सफलता को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाईजीरिया भी अपने लिए मिसाल बना सकते हैं।

पोलियो वायरस शरीर के तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है। इसके संक्रमण के कुछ घंटों के अंदर ही लकवा मार सकता है। पोलियो गंदगी वाले इलाकों में ज्यादा फैलता है। इसी कारण से भारत को इस बीमारी से मुक्ति पाने में दशकों लग गए। पांच साल से कम के बच्चों में बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। 1988 तक पोलियो दुनिया के 125 देशों में महामारी बना हुआ था। रोजाना करीब 1000 बच्चे इस बीमारी का शिकार बनते थे। 1988 में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम शुरू होने के बाद से अब तक बीमारी के मामलों में 99 फीसदी की कमी आई है। वर्ष 2011 में दुनियाभर में पोलियो के कुल 620 नए मामले सामने आए।

दुनिया के विशेषज्ञ पोलियो वैक्सीन को लेकर चिंता में हैं। पोलियो की ओरल यानी मुंह से पिलाई जाने वाली वैक्सीन में जिंदा वायरस मौजूद होता है। विशेषज्ञों की चिंता यह है कि इस वायरस की वजह से पोलियो फिर फैलने के खतरे को कैसे कम किया जा सकता है। वायरस के दो स्ट्रेन वाली ओरल वैक्सीन बीओपीवी पोलियो के टाइप 1 और टाइप 3 दोनों तरह के वायरस के लिए प्रभावी है। सोना बारी का कहना है कि पोलियो के वायरस के खतरे की तुलना में वैक्सीन का खतरा ज्यादा हो जाएगा, तब हमें कोई फैसला करना पड़ेगा। मालूम हो कि विकसित देशों में निष्क्रिय वायरस वाली पोलियो वैक्सीन (आईपीवी) इस्तेमाल की जा रही है। लेकिन महंगी होने के कारण भारत जैसे देशों में यह अभी व्यावहारिक नहीं है।

Comments
English summary
India is on the cusp of being declared polio-free after not a single case was detected in the last 12 months, the World Health Organization said. India's last polio victim was an 18-month-old girl in West Bengal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X