क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से, सर्वदलीय बैठक आज

Google Oneindia News

Parliament
दिल्‍ली। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसलिए अलग-अलग मुद्दों पर सरकार और विपक्ष के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मीरा कुमार इस बैठक के दौरान हंगामे की संभावनाओं को देखते हुए सभी दलों से बातचीत करेंगी जिससे सत्र सुचारू रूप से चल सके। उधर, सरकार अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी में है। हालांकि लोकपाल बिल उसकी प्राथमिकता में है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने बताया कि लोकपाल के आलावे 31 विधेयक इस सत्र में पेश होंगे। हालांकि प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक, भूमि अधिग्रहण और बैंकिंग व बीमा संशोधन जैसे खास विधेयक इस सत्र में नहीं आएंगे।

सत्र शुरू होने के पूर्व आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल ने बताया कि विपक्ष के साथ बैठक हो चुकी है। विपक्ष महंगाई के साथ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की भी बात कर रहा है। भला परस्पर विरोधी दोनों बातें एक साथ कैसे हो सकती हैं? विपक्षी दल खाद्य सुरक्षा, भ्रष्टाचार और पर्यावरण के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। यह संकेत भी बंसल ने संवाददाता सम्मेलन में दिए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पर संसद में खुलकर चर्चा करने को तैयार है। ह्विसल ब्लोअर विधेयक पर स्थायी समिति की सिफारिश आ चुकी है। उसके द्वारा सुझाए संशोधनों के साथ इसे सदन में पेश किया जाएगा।

आर्थिक सुधारों की दिशा में अहम माने जा रहे नए प्रत्यक्ष कर कानून से संबंधित विधेयक के पेश नहीं होने से इसके अप्रैल 2012 से लागू होने की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं। इतना ही नहीं बहुचर्चित भूमि अधिग्रहण विधेयक के भी शीतकालीन सत्र में पेश होने की संभावना नहीं है। बंसल ने कहा कि मंत्रालय की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की है। महत्वपूर्ण विधेयकों के पेश न होने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि कुछ और विधेयक सत्र के दौरान तैयार हो जाएंगे, जिन्हें किसी भी समय पारित करने के लिए रखा जा सकता है। बंसल ने कहा कि सत्र 22 नवंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 21 दिन बैठकें होंगी।

Comments
English summary
Lok Sabha Speaker Meira Kumar called an all-party meeting on Thursday ahead of the Winter Session of parliament that begins on November 22.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X