क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संघ नहीं तय करेगा भाजपा से पीएम पद का दावेदार

Google Oneindia News

RSS Flag
लखनऊ। भाजपा में पीएम इन वेटिंग के नाम पर छिड़ी बहस में राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ ने अपने को अलग कर लिया है। फिलहाल आरएसएस के सहकार्यवाह भैया जी जोशी ने साफ किया कि संघ नहीं तय करेगा कि यदि केन्द्र में भाजपा की सरकार आती तो प्रधानमंत्री कौन होगा। उन्होंने इस बात पर भी इनकार कर दिया कि संघ प्रधानमंत्री पद के दावेदार का चयन करेगा।

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में आए जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर किसे बिठाया जाए तथा पद का दावेदार कौन है इस बात को निर्णय भारतीय जनता पार्टी लेगी संघ को इससे कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा तय करेगी कि 2014 के लोकसभा चुनाव पार्टी किसके नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी पहले ही यह कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री पद के लिए नाम का चयन पार्टी करेगी तो संघ की इसमें कौन सी भूमिका।

उन्होंने कहा कि संघ व भाजपा एक दूसरे के साथ अवश्य हैं लेकिन प्रधानमंत्री व मंत्री पद पर किसे बिठाया जाए किसे न बिठाया इस बात का निर्णय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की कमेटी ही लेती है इसमें संघ की कोई भूमिका नहीं रहती। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजे गये कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस येद्दयुरप्पा के बारे में कहा कि न्याय प्रक्रिया ठीक से चलनी चाहिए और दोषी को सजा मिलनी चाहिए।

जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आगामी वर्ष के लिए साम्प्रादायिक हिंसा के विषय में एक योजना तैयार की गयी है। इस योजना में साम्प्रदायिक ङ्क्षहसा विधेयक के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करने व गंगा को प्रदूषण मुक्त करने जैसे मुद्दों पर पूरे वर्ष कार्य करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि संघ ने भ्रष्टाचार, नक्सलवाद की समस्या और देश की आन्तरिक सुरक्षा समेत कई ऐसे मुददों पर चिन्ता जतायी जो देश के विकास में बाधक हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह सजग रहे तथा सरकार के ऊपर दबाव बनाए ताकि वह राष्टi्र हित व जनहित में कार्य करे।

Comments
English summary
RSS leader Bhaiyaji Joshi has said that RSS won't decide Prime Minister candidate from Bhartiya Janata Party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X