राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान विधानसभा में भाजपा विधायक ने चप्‍पल चलाई

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Rajasthan Assembly
जयपुर। उत्‍तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के बाद अब राजस्थान विधान सभा में विधायकों ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचायी है। सोमवार को यहां मॉनसून सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक भवानी सिंह ने सदन में चप्‍पल फेंक दी। इस कृत्‍य के लिए उन्‍हें तत्‍काल विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। भवानी सिंह कोटा के लाडपुरा से विधायक हैं।

मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्‍य विधानसभा में जबर्दस्‍त हंगामा हुआ। हंगामे के चलते अध्‍यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत को बार-बार सभा स्‍थगित करनी पड़ी। जब तो हद ही पार हो गई, जब भाजपा के विधायक भवानी सिंह राजावत ने दोपहर बाद साथी विधायक प्रमिला कंडेरा की पहल पर कांग्रेस के एक विधायक पर आरोप लगाया कि उनकी पत्‍नी के पास 18 बीघा तालाब की जमीन का आवंटन हुआ है, जो नियम के खिलाफ है। यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सरासर उल्‍लंघन है।

भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक का नाम भी नहीं लिया था कि कांग्रेस के विधायक रघु शर्मा चिल्‍लाने लगे और जबर्दस्‍त हंगामा शुरू हो गया। इसी हंगामे के बीच तीखी बातों के प्रहार दोनों तरफ से होने लगे और देखते ही देखते भाजपा विधायक सीट पर खड़े होकर चिल्‍लाने लगे। इतने में भाजपा खेमे से एक चप्‍पल फेंकी गई, जो सत्‍ता पक्ष की ओर आयी। अध्‍यक्ष समेत सभी विधायक यह देख सन्‍न रह गये।

अध्‍यक्ष ने चप्‍पल फेंकने वाले विधायक भवानी सिंह को एक साल के लिए सभा से निलंबित कर दिया और अंत में विधान सभा अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दी गई।

ऐसे विधायकों के बारे में आपनी राय नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखें।

Comments
English summary
Decorum of Rajasthan state assembly went for a toss when BJP MLA Bhawani Singh Rajawat hurled a sandal at Congress MLA Raghu Sharma in the house on Monday. However, the sandal, didn’t hit anyone except image of public representatives.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X