क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मूसलाधार बारिश में धीमी पड़ी मुंबई की रफ्तार

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Mumbai lifeline Local Train services crippled due to heavy rains
मुंबई। देश में सबसे तेज रफ्तर से चलने वाला शहर मुंबई पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से थम गया है। शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली तमाम लोकल ट्रेनें स्‍टेशनों पर खड़ी हो गई हैं। वहीं शहर के कई इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया है, जिस वजह से यातायात व्‍यवस्‍था प्रभावित हुई है। उपनगरीय रेल सेवा के दो बड़े स्‍टेशनों सियोन और कुर्ला समेत कई स्‍थानों पर रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं।

रविवार को दिन भर बारिश के बाद सोमवार की सुबह भी मुंबईवासियों के लिए काफी कठिन साबित हुई। ऑफिस, स्‍कूल व दुकान जाने के लिए लोगों को जल्‍दी उठना पड़ा, क्‍योंकि अधिकांश लोगों को इस बात का अंदाजा हो गया था कि आज रेल सेवाएं प्रभावित होंगी। लेकिन फिर भी करीब आधे लोग अपने ऑफिस समय से नहीं पहुंच सके, क्‍योंकि रेल सेवाओं के अलावा यातायात व्‍यवस्‍था भी चरमरा गई है।

अन्‍य स्‍थानों की बात करें तो छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से ठाणे जाने वाली सेंट्रल लाइन सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुई है। हार्बर लाइन में पनवेल और सीएसटी के बीच स्‍टेशन चुनाभट्टी, चेम्‍बूर और मनखुर्द में स्‍टेशनों पर जलभराव के कारण यातायात ठप हो गया है। वेस्‍टर्न लाइन में ट्रेनों का आवागमन जारी तो है, लेकिन 15 से 20 मिनट लेट। सेंट्रल रेलवे के पीआरओ एके सिंह के मुताबिक बारिश के पानी को निकालने का काम जारी है। जल्‍द ही इन मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

दादर, कुर्ला, सियोन, वाशी, ठाणे, कर्जत, बोरिवली और संता क्रूज समेत कई इलाकों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इन इलाकों में कई जगह घरों के अंदर पानी घुस गया। उधर मुंबई एयरपोर्ट के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक उड़ानों पर बारिश की वजह से खास फर्क नहीं पड़ा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक फिलहाल कहीं से किसी भी इमारत गिरने जैसी खबर नहीं मिली है।

English summary
Train services on the Central and the Harbour line were disrupted following heavy rains which lashed the metropolis last night. Traffic was affected today due to water logging in the tracks in several low-lying areas in the city inconveniencing daily commuters and office goers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X