क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अन्ना के सफल अनशन पर झूम उठा लखनऊ

Google Oneindia News

लखनऊ। गांधीवादी नेता अन्ना हजारे के 13 दिनों तक चले अनशन की समाप्ति पर जहां देश भर में खुशियां मनायी गयीं वही शाम होते ही राजधनी लखनऊ की सड़कों पर लोगों का हुजूम निकल पड़ा। बच्चों व युवाओं ने जगह-जगह मार्च पास्ट किया और मानव श्रृंखला बनायी। कई लोगों ने अपने घरों में पटाखे झुड़ाए तो कुछ बाजारों में मिठाइयां बांटी गयी। अन्ना हजारे का समर्थन करने वाले सभी लोगों ने अपने-अपने ढंग से खुशियां मनायीं।

अन्ना के अनशन तोडऩे पर लोगों ने जमकर खुशियां मनायी और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। श्री हजारे के समर्थकों ने राजधानी लखनऊ में विजय जुलूस निकाला और भारत माता की जय, वंदेमातरम् के नारे लगाये। खुशियों का यह सिलसिल दोपहर से शुरू होकर शाम तक चलता रहा। शाम होते-होते हजरतगंज में वाहनों पर युवाओं ने जुलूस निकालते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए और सड़क किनारे खड़े लोगों ने उनका साथ दिया।

हुसैनगंज में लोगों ने बच्चें में गुब्बारे बांटे जिस पर राष्ट्रध्वज बना हुआ था। बच्चों ने मैं अन्ना हूं की टोपी लगाकर मार्च पास्ट किया। उधर झूलेलाल पार्क में अनशन कर रहे अन्ना के दस समर्थकों ने भी अपना अनशन तोड़ा। इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के प्रदेश संयोजक आर.के. अग्रवाल ने कहा कि लोगों की भावनाओं के सामने आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अनशन समाप्त हो जाने के बावजूद श्री हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन चलता रहेगा। सिटीजन चार्टर छोटे कर्मचारियों अधिकारियों और राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति के प्रस्ताव को लोकपाल बिल में शामिल कर लोकसभा में प्रस्ताव पेश होते ही कल देर शाम श्री हजारे के समर्थकों ने तिरंगा टीशर्ट पहनकर जुलूस निकाला। राज्य के अन्य क्षेत्रों से भी इसी तरह की खुशियां मनाये जाने की खबर है। कानुपर, बरेली, अलीगढ़, बारबंकी, आगरा, मेरठ व गाजियाबाद में भी लोगों ने सड़कों पर निकलकर अन्ना हजारे की जीत का जश्न मनाया।

Comments
English summary
Thousands of people in Lucknow city of Uttar Pradesh celebrated the first win of Anna Hazare against the corruption.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X