क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कालका मेल के काल में समाने वाले आठ लोगों की अब तक शिनाख्‍त नहीं

Google Oneindia News

Kalka tragedy: DNA samples of unidentified bodies taken
कानपुर। उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर के मलवां रेलवे स्‍टेशन के पास हुई कालका मेल हादसे में मारे गये लगभग 70 लोगों में से 8 लोगों की शिनाख्‍त अबतक नहीं हो सकी है। काफी लम्‍बा समय निकल जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने उन आठ शवों के डीएनए के नमूने प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित फॉरेसिंक प्रयोगशाला में रखवाकर उनका अंतिम संस्‍कार करवा दिया है। रेलवे प्रशासन ने ऐसा इस लिये किया है क्‍योंकि हादसे में मौत की नींद सो चुके इन आठ यात्रियों के बारे में जानकारी लेने या फिर उनके मुआवजे का दावा लेने के लिये कोई रेलवे प्रशासन के पास नहीं पहुंचा।

ऐसे में रेलवे के आला अधिकारियों ने कहा है कि अगर कोई रेलवे के पास कालका मेल में सवार अपने किसी परिजन के लापता होने की शिकायत करता है तो इलाहाबाद एनसीआर कार्यलय आना होगा। इसके बाद रेलवे प्रशासन दावा करने वाले व्‍यक्ति का डीएनए टेस्‍ट करवाएगा फिर लखनऊ के फॉरेसिंक लैब में रखे आठ डीएनए नमूनों से उनका मिलान कराएगा। डीएनए नमूने का मिलान होने पर परिजन को उस शव के पास से मिला सामान और उसकी ली गयी फोटो दिखाई जायेगी। अगर सब कुछ मिल जाता है और रेलवे इस बात से संतुष्ट होता है कि यह मृतक का वास्तविक परिजन है तो मृतक का सामान और मुआवजा उसे दे दिया जाएगा।

मालूम हो कि हवाड़ा से दिल्‍ली आ रही कालका मेल बीते 10 अगस्‍त को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गयी थी। ट्रेन की 13 बोगियां कानपुर-फतेहुपर रेलमार्ग पर मलवा स्‍टेशन के पास डिब्‍बे से उतर गईं थी। यह हादसा कितना दर्दनाक था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई बोगियां एक के उपर चढ़ गई थी। इस हादसे में 69 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 120 से भी ज्‍यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिन शवों की शिनाख्‍त नहीं हो सकी उस संबंध में एनसीआर के महाप्रबंधक ने रविवार को कहा कि कालका मेल दुर्घटना में मारे गये आठ लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है। इनमें से पांच यात्रियों का अंतिम संस्कार इलाहाबाद प्रशासन ने और तीन का अंतिम संस्कार कानपुर प्रशासन ने करवाया है।

रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोग इलाहाबाद गये थे जिनका ब्‍लड सेंपल ले लिया गया है और उसके बाद लखनऊ में रखे शवों के डीएनए से मिलाया जायेगा जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलवक्‍त ऐसी स्थित सामने आई है कि एक शव का शिनाख्‍त करने के लिये आये परिजनों का डीएनए का मिलान नहीं हो सका ।

English summary
Bodies of eight victims of Kalka Mail tragedy, whose identity could not be ascertained, have been cremated after taking their DNA samples, a senior railway official said Sunday. "69 people, including two Swedish nationals, were killed in the rail mishap on July 10 at the Fatehpur district of Uttar Pradesh,"
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X