क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भट्टा परसौल के किसानों को खोजने की जिम्‍मेदारी केंद्र की'

Google Oneindia News

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि यदि कांग्रेस जमीन अधिग्रहण मामले में कानून में संशोधन का विधेयक नहीं लाती है तो भाजपा संसद के आगामी मानसून सत्र में जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन पर निजी विधेयक लायेगी। भाजपा ने कहा कि भट्टा परसौल के गायब लोगों को खोजने की जिम्‍मेदारी केंद्र सरकार की है।

भाजपा उपाघ्यक्ष और सांसद कलराज मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि संसद में निजी विधेयक लाने का प्राविधान है। उन्होंने कहा कि वायदे के मुताबिक यदि केन्द्र सरकार जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन विधेयक नहीं लाती है तो भाजपा निजी विधेयक लायेगी। श्री मिश्र ने कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून में कमी के कारण ही अलीगढ़ के टप्पल, आगरा और ग्रेटर नोयडा के भट्टा और पारसौल गांव में गोली चली। उन्होंने आरोप लगाया कि भट्टा और पारसौल गांव में बड़ी संख्या में किसान गायब हैं यह केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें खोजे।

कहा जा रहा है कि गायब लोगों की हत्या कर दी गयी है। श्री मिश्र ने कहा कि भट्टा में 4277 मतदाता है जिसमें अब गांव में पन्द्रह सौ पुरूष और चार सौ महिलायें बची हैं शेष लोग लापता हैं। इसी तरह पारसौल गांव में पांच हजार पांच सौ मतदाता है जिनमें पांच सौ पुरूष और एक हजार महिलायें ही गांव में हैं। इसके अलावा 22 लोग जेल भेजे गये हैं। यह केन्द्र और राज्य सरकार का दायित्व है कि गायब लोगों का पता लगाए लेकिन चुप्पी साधे हैं।

श्री मिश्र ने आरोप लगाया कि दोनों गांव में महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और उन्हें मारा पीटा गया। दोनों गांव की तीन युवतियों और छह प्रौढ महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ। राज्य सरकार ने कहा है कि दोनों गांव में कुछ अराजक तत्व आ गये थे जिन्होंनें माहौल बिगाड़ा। उन्होंने मायावती सरकार से सवाल किया कि राज्य सरकार ने उन असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

श्री मिश्र ने कहा कि पुलिस उन दोनों गांव में किसी को जाने नहीं दे रही है। आटा चक्की मशीनों पर पुलिस ने कब्जा कर लिया है लोगों के घरों में खाने को कुछ नहीं है। भाजपा के कार्यकर्ता कल जब गांव के लोगों के लिये खाद्य सामग्री लेकर गये तो उन्हें सात सौ मीटर पहले रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि आगामी छह से 11 जून तक यमुना एक्सप्रेस वे के मार्ग में पडने वाले गांव जहां किसानों की बाकी जमीन ली गयी है वहां पार्टी पंचायत लगायेगी और उनकी समस्या सुनकर समाधान के उपाय करेगी।

Comments
English summary
Bhartiya Janta Party leader Kalraj Mishra has said that it is the responsibility of Central Government to search the missing farmers of Bhatta Parsalu village in Greater Noida.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X