क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेडिएशन के डर से चीन में नमक खरीदने की होड़

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से हो रहे विकीरण से बचने के लिए चीन में नमक खरीदने के लिए ग्रॉसरी की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जापान के परमाणु संयंत्र से हो रहे विकीरण से बचने के लिए अफावह उड़ा दी गई कि आयोडाईडिज्ड नमक खाने से विकीरण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। उसके बाद से ही चीन के बडे शहरों बीजिंग, हांगजोह और शंघाई में लोग ग्रॉसरी स्टोर के बाहर जमा हो गए हैं।

शुक्रवार को देश में लोगों द्वारा नमक खरीदने की होड़ और इसकी कालाबाजारी रोकने की बात कही है। चीन में अफवाह है कि आयोडीन युक्त नमक से जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से निकल रहे रेडियोधर्मी विकिरण से बचा जा सकता है। इसके कारण चीन में लोग भारी मात्रा में नमक की खरीददारी कर रहे हैं।

वाणिज्य मंत्री ने एक बयान में कहा, "देश में नमक की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और पर्याप्त मात्रा में नमक मौजूद है।" स्थानीय समाचार पत्र चाइना डेली के मुताबिक चीन की नमक उत्पादन क्षमता आठ करोड़ टन प्रतिवर्ष है लेकिन खाने योग्य नमक का उत्पादन केवल 80 लाख टन प्रतिवर्ष है। चीन की कम्पनियां केवल तीन महीने के उपभोग के लायक नमक का भंडार रखती हैं।

सरकार का यह बयान देश की प्रमुख नमक निर्माता कम्पनी चाइना नेशनल साल्ट इंडस्ट्री कार्पोरेशन के गुरुवार को दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उसके पास चीन की जरूरत के अनुपात में पर्याप्त भंडार मौजूद है और नमक द्वारा नमक का भंडारण और कालाबाजारी बेवजह है।सरकार द्वारा नमक में आयोडीन की कमी दूर करने के लिए उठाए गए कदमों के कारण चीन में उपयोग किया जाने वाला ज्यादातर नमक आयोडीन युक्त होता है।

Comments
English summary
Widespread rumors that iodized salt consumption protects against radiation have sparked a salt panic in China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X