बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार : स्वास्थ्य सचिव के साथ हड़ताली डाक्टरों की वार्ता बेनतीजा

By Super
Google Oneindia News

पटना। बिहार के सभी छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डाक्टरों की हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी है। हड़ताली जूनियर डाक्टरों ने राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री की हड़ताल तोड़ने और काम पर लौटने की अपील ठुकरा दी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ हुई हड़तालियों की वार्ता भी बेनतीजा रही। इस बीच मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना लौट आए हैं, वह इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे।

पटना में जूनियर डाक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के बीच गुरुवार शाम को हुई वार्ता बेनतीजा रही। इस वार्ता में भी जूनियर डाक्टर अपनी मांगों से एक कदम पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। स्वास्थ्य सचिव हालांकि इस वार्ता को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने जल्द ही हड़ताल टूट जाने की संभावना जताई है।

जेडीए की एक आपात बैठक पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में देर शाम बुलाई गई है। जूनियर डाक्टर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी समस्या रखने की मांग कर रहे हैं।

<strong>क्लिक करें- क्‍या होता है जब पटना के डॉक्‍टर जाते हैं हड़ताल पर </strong>क्लिक करें- क्‍या होता है जब पटना के डॉक्‍टर जाते हैं हड़ताल पर

दिल्ली से पटना लौटे राज्य के मुख्यमंत्री से पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने जब इस हड़ताल के विषय में पूछा तो उन्होंने कहा, "अब आए हैं तो देखेंगे।"

इस बीच आरोपी विधायक सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए गया स्थित उनके घर पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन वह नहीं मिले।

गुरुवार को हड़ताली जूनियर डाक्टरों ने अस्पताल के ओपीडी के समानांतर दूसरा ओपीडी चलाया, जिसमें मरीजों का इलाज किया गया तथा दवा का मुफ्त वितरण किया गया। इससे बाहर से आए मरीजों को कुछ राहत अवश्य मिली।

गौरतलब है कि हड़ताल के कारण पीएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। इस मुद्दे को लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और डाक्टरों के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा, लेकिन जूनियर डाक्टर हड़ताल खत्म करने को राजी नहीं हुए। मोदी ने गुरुवार को भी हड़ताली जूनियर डाक्टरों से काम पर लौट आने की अपील की है।

जेडीए का कहना है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगा, जब तक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री उनकी मांगें पूरी करने सम्बंधी कोई ठोस आश्वासन नहीं देते। एसोसिएशन के सचिव डा़ धीरज ने बताया कि पीएमसीएच के अधीक्षक से उन्हें जानकारी मिली है कि स्वास्थ्य विभाग मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर विचार कर रही है। साथ ही आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

डा़ धीरज ने कहा, "हम फिर भी नहीं मानेंगे। पहले एक्ट का प्रारूप दिखाया जाए तथा ठोस आश्वासन दिया जाए कि यह कब से लागू होगा।" उन्होंने कहा कि जेडीए का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से भी मिलने का प्रयास करेगा।

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) में कथित तौर पर गोलीबारी करवाने वाले आरोपी विधायक सुरेंद्र यादव को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

उल्लेखनीय है कि एएनएमसीएच में रविवार देर रात बेलागंज के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव के दो अंगरक्षकों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाए जाने से तीन जूनियर डाक्टर घायल हो गए थे। इस घटना के बाद राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर चए गए हैं। पुलिस ने हालांकि दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलम्बित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है तथा विधायक को भी गिरतार करने का आदेश दिया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X