क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र में 'लैला' का कहर जारी, छीना लोगों का चैन

Google Oneindia News

cyclone laila
राजामुंदरी। लैला तूफान के कारण आंध्र प्रदेश का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में तूफान लैला के चलते आई भारी वर्षा से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी वर्षा और तूफान के चलते वायु, ट्रेन और सड़क परिवहन सेवाएं पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राजामुंदरी-हैदाराबाद किंगफिशर की उड़ान खराब मौसम के कारण हैदराबाद लौट गई। जबकि 31ट्रेनों को रद्दकर दिया गया है और काफी संख्या में ट्रेनों के रूख को बदल दिया गया है।

क्लिक करें : सिनेमा की हलचल

खराब मौसम और सेवाओं के ठप्प हो जाने के मद्देनजर बहुत से यात्रियों ने अपने अगले दो दिन के विमान यात्रा के टिकट रद्द कर दिए। वहीं, जिले से होकर गुजरने वाली बहुत सी ट्रेनें देरी से चल रही हैं क्योंकि बहुत सी जगहों पर पटरियां पानी में डूब गई हैं।

देखें : फिल्मी सितारों की तस्वीरें

भारी वर्षा और तूफान के कारण पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए जिससे सड़क परिवहन ठप्प हो गया है। इस तटवर्ती जिले में कल शाम भारी वर्षा हुई लेकिन गुरूवार सुबह बारिश बंद हो जाने से थोड़ी राहत मिली। बहुत से इलाकों में बिजली गुल हो जाने और संचार व्यवस्था ठप्प हो जाने से लोगों को काफी दिक्कत हुई। सरकार ने जिला प्रशासन से राहत और बचाव कार्यो में समन्वय के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया है।

पढ़े: सेहत के बारे में

हालांकि खबर ये भी मिल रही है कि आंध्र के नेल्लोर और काकानीड़ा की तरफ 100 किलोमीटर की रफ्तार से चक्रवाती तूफान लैला बढ़ रहा है। नेल्लोर में तो तेज हवाएं और समुद्री लहरें उफान पर हैं, जिसे देखते हुए आंध्र प्रदेश के मौसम वैज्ञानिक एस.पी. त्यागी ने कहा कि दोपहर के बाद तूफान के तेज होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक आंध्र में कमजोर तूफान दिख रहा है जिसके कारण लैला का असर कम भी हो सकता है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X