क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं रहे पूर्व उप राष्‍ट्रपति भैरो सिंह शेखावत

Google Oneindia News

Bhairon singh shekhawat
जयपुर। सांस में तकलीफ और अन्य अस्वस्थता की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत (87) की शनिवार को मौत हो गई। गौरतलब है कि शेखावत की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एमएसएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। शेखावत को गुरुवार देर रात सांस लेने में दिक्कत होने तथा कमजोरी महसूस होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों के अनुसार शेखावत को सुबह 11.10 बजे मृत घोषित किया गया था। उनके परिवार में पत्नी सूरज कंवर और बेटी हैं। उनकी पत्नी और दामाद नरपत सिंह राजवी अस्पताल में उपस्थित थे।

वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें गुरुवार की देर रात को एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उनकी स्थिति में सुधार आया था लेकिन मध्यरात्रि के बाद स्थिति गंभीर हो गई। शनिवार को प्रात: उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने भरसक प्रयास किए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।


शेखावत की स्थिति गंभीर होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्रसिंह अस्पताल पहुंच गए। निधन की सूचना मिलने के साथ ही मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए। निधन का समाचार शहर में तेजी से फैल गया और लोग अस्पताल पहुंचने लगे। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा, लेकिन अभी स्थान और समय तय नहीं किया गया है।

शेखावत जन्म 23 अक्टूबर, 1923 को खाचरियावास में हुए था। 1948 में थानेदार की नौकरी छोडऩे के बाद उन्होंने जनसंघ की सदस्यता ली। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1952 में की। उन्होंने राजस्थान विधानसभा में दस बार विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रिकॉर्ड बनाया। वे तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे और देश के उपराष्ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल किया। उन्होंने एक बार राज्य सभा में भी प्रतिनिधित्व किया।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X