क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गडकरी का कांग्रेस पर निशाना, लालू-मुलायम के लिए अपशब्द (राउंडअप)

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

यहां एक सभा के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश महंगाई और गरीबी के गर्त में जा रहा है। गडकरी ने कांग्रेस पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।

बाद में गडकरी ने हालांकि आईएएनएस से कहा, "मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं। मैंने सिर्फ एक मुहावरे का इस्तेमाल किया था। "

अपनी पहली जनसभा में उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते हैं कि भारत दोहरे अंकों का विकास दर हासिल करने की ओर अग्रसर है लेकिन सच्चाई यह है कि हम महंगाई में दोहरे अंकों की वृद्धि दर हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश चीन ने अपने यहां महंगाई की दर को दो फीसदी कर रखा है जबकि हमारे यहां यह 11 फीसदी से ज्यादा है।"

गडकरी ने कहा कि मुलायम और लालू के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी संसद में कटौती प्रस्ताव पर विपक्ष का साथ छोड़ दिया।

उन्होंने कहा, "टेलीविजन पर मुलायम सिंह यादव और लालू यादव लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के साथ नजर आए लेकिन बाद में इन्होंने दूरी बना ली।"

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कटौती प्रस्ताव के दौरान बसपा कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गई।

उन्होंने कहा, "किसी ने मुझसे बाद में पूछा कि कांग्रेस के साथ कौन सी पार्टी है? इस पर मैंने कहा केवल एक पार्टी कांग्रेस के साथ है वह है कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन।"

गडकरी ने आरोप लगाया कि नेताओं के खिलाफ जांच के मामलों में कांग्रेस केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग करती है।

भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, "मुलायम सिंह और लालू यादव सीबीआई के सामने झुक गए। इन लोगों के खिलाफ जांच में कहीं वकील को बदल दिया गया तो कहीं शपथ-पत्र को बदला गया।"

वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस पार्टी की निंदा करते हुए गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पार्टी प्रमुख बनने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

पोस्टर लगाने वाले एक अदने से कार्यकर्ता से भाजपा अध्यक्ष बनने की अपनी उन्नति का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति नेतृत्व के लिए केवल नेहरू-गांधी परिवार पर निर्भर है।

जनसभा में गडकरी ने पूछा, "क्या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कभी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बारे में सोच भी सकते हैं?"

उन्होंने कहा, "जवाहरलाल नेहरू से इंदिरा गांधी फिर राजीव गांधी अब सोनिया गांधी और भविष्य में राहुल गांधी, कांग्रेस में नेतृत्व का मुद्दा पूरी तरह से तय है।"

गडकरी ने कहा कि पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में वह पोस्टर चिपकाते थे और दीवालों पर नारे लिखते थे।

उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकताओं की पार्टी है। आप सांसद से पूर्व सांसद, मंत्री से पूर्व मंत्री, विधायक से पूर्व विधायक बन सकते हैं लेकिन कभी भी पूर्व कार्यकर्ता नहीं बन सकते। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की कीमत जानती है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X