क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी हमलों की अमेरिकी चेतावनी के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

इस चेतावनी के जारी होने के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को चांदनी चौक, सरोजिनी नगर जैसी मशहूर बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का दिशा निर्देश दिया है।

दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर 'महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी' नाम के शीर्षक से लिखा कि ऐसे संकेत प्रबल हैं कि आतंकवादी नई दिल्ली में जल्द ही हमले करने की साजिश रच रहे हैं।

संदेश में चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, करोल बाग, महरौली और सरोजिनी नगर जैसे बाजारों का जिक्र किया गया है। कहा गया है कि इन बाजारों में काफी तादाद में पर्यटक पहुंचते हैं इसलिए इन्हें निशाना बनाया जा सकता है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा, "अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी परामर्श से दिल्ली पुलिस अवगत है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है।"

अमेरिका द्वारा चेतावनी जारी किए जाने के बाद आस्टेलिया, कनाडा, ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

21 अप्रेल की चेतावनी का उल्लेख करते हुए आस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने अपने वेबसाइट पर कहा , "हम आपको सलाह देते हैं कि भारत में इस वक्त अधिक सतर्क रहें क्योंकि आतंकवादी संगठनों की तरफ से हमले किए जाने की आशंका है।"

कनाडा के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भारत में किसी भी समय आतंकवादी हमले की आशंका व्यक्त की जा रही है।

ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए जारी चेतावनी संदेश में कहा है कि इस समय पर्यटन स्थलों पर जाने से बचें, इस बारे में आपको गंभीर रहना चाहिए।

उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने दिल्लीवासियों से ताजा आतंकी हमलों की चेतावनी को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से सतर्क रहने की अपील करता हूं जब वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाए तो सतर्क रहें।"

भगत ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि किसी प्रकार की संदेहास्पद चीज देखने पर इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को देनी चाहिए।

ऐसे खतरों के संबंध में अमेरिका ने 21 अप्रैल को भी परामर्श जारी किया था। परामर्श में भारत में रहने वाले और यहां की यात्रा करने वाले अमेरिकी नागरिकों को याद दिलाया गया है कि आतंकवादियों ने इससे पहले उन्हीं स्थानों को निशाना बनाया है जहां इस बात की संभावना थी कि यहां अमेरिकी या पश्चिमी देशों के नागरिक इकट्ठा होते हैं या यात्रा करते हैं।

परामर्श में कहा गया है कि भारत में रहने वाले या यहां की यात्रा करने वाले अमेरिकी सतर्क रहें, अपने आसपास के माहौल के प्रति जागरूक रहें, स्थानीय समाचार रिपोटरें पर नजर रखें और अपनी निजी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

पिछले एक महीने के दौरान यह तीसरा मौका है जब अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए इस तरह का परामर्श जारी किया है। इस परामर्श में कहा गया है कि भारत का दौरा करते समय अमेरिकी नागरिक 'उच्च स्तर की सतर्कता' बरतें।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X