क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए सिविक सेंटर से दिल्ली बनेगी विश्वस्तरीय (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 28 मंजिले मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि यह आधुनिक इमारत दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर का दर्जा दिलाएगी।

गृह मंत्री ने कहा, "डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर के उद्घाटन के बाद दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनना चाहिए। राजधानी के रूप में दिल्ली में शानदार सड़कें, उत्तम पेयजल, निर्बाध जलापूर्ति और पार्क होने चाहिए।"

चिदंबरम ने कहा, "राजधानी में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। राष्ट्रमंडल खेलों को ध्यान में रखकर दिल्ली मेट्रो की तरह ही नए स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है। दिल्लीवसियों को इस इमारत पर गर्व होगा।"

भारतीय जनता पाटी (भाजपा) के नेतृत्व वाले दिल्ली नगर निगम ने सिविक सेंटर का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिन्दुत्व विचार वाले भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी।

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "इस नई इमारत का नाम महान नेता डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है।"

सिविक सेंटर के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज भी मौजूद थी।

सुषमा स्वराज ने इस मौके पर कहा कि लाल किला, कुतुबमीनार और अक्षरधाम मंदिर के बाद अब दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत भी पर्यटन के लिहाज से अच्छी साबित होगी।

वहीं इस मौके पर शीला दीक्षित ने कहा कि सिविक सेंटर को दिल्ली की ग्रीन इमारत की अवधारणा के तहत बनाया गया है। इसके सभागार में 1,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है जो इसे काफी आकर्षक बनाएगी।

उल्लेखनीय है कि राजधानी में भवभूति मार्ग पर एमसीडी द्वारा 28 मंजिले सिविक सेंटर को आधुनिक तकनीक की मदद से तैयार किया गया है। 112 मीटर ऊंची इस इमारत को बनाने में 650 करोड़ की लागत आई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X