क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंबेडकरनगर में कांग्रेस और बसपा आमन-सामने

By Staff
Google Oneindia News

अंबेडकरनगर जिले की हवाई पट्टी के मैदान में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी एक रैली को संबोधित कर कांग्रेस की 10 संदेश यात्राओं को हरी झ्झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहां से 300 मीटर की दूरी पर हवाई पट्टी के दूसरी ओर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर बसपा नेता एक रैली करके महिला आरक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

दोनों दलों की रैलियों के दौरान किसी भी तरह का राजनीतिक टकराव न होने होने पाए, इसके लिए अंबेडकरनगर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंताजम किए हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी महासचिव राहुल गांधी बुधवार को सुबह करीब 10.30 बजे अंबेडकरनगर पहुंचकर वहां से संदेश यात्राओं को हरी झ्झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सिंह ने बताया कि चेतना यात्रा में शामिल 10 वाहन प्रदेश में सभी ओर रवाना कर दिए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि चेतना यात्रा का उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और उसके इतिहास से लोगों को अवगत कराना है।

कांग्रेस की संदेश यात्राएं सभी 71 जिलों के 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में रैली होगी जिसे पार्टी के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। संदेश यात्राओं का दूसरा चरण महात्मा गांधी के जन्मदिन 'दो अक्टूबर' से शुरू होगा और इनका समापन इलाहाबाद में 14 नवम्बर को किया जाएगा।

बसपा ने बुधवार को देशभर में महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है लेकिन उसका सारा जोर अंबेडरकरनगर के विरोध प्रदशर्न पर है।

बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर राज्य के परिवहन मंत्री रामअचल राजभर, वित्त मंत्री लालजी वर्मा, स्थानीय सांसद राजेश पांडे व जिले के सभी बसपा विधायक अंबेडकरनगर में मौजूद होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

रामअचल राजभर ने मंगलवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि अंबेडकरनगर में विरोध प्रदर्शन और रैली से पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X