क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्‍दी नहीं बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Jitin Prasad
लखनऊ। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद यदि आप रसोई गैस के दामों को लेकर चिंतित हैं, तो परेशान मत हों, क्‍योंकि रसोई गैस के दाम जल्‍दी नहीं बढ़ने वाले हैं। यह बात खुद केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कही है। जितिन प्रसाद ने बुधवार को कहा कि निकट भविष्य में रसोई गैस समेत सभी पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी नहीं होगी।

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एलपीजी के छठे मदर स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर जितिन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पेट्रोलियम पदार्थो के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करते हैं। हालांकि इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य बढ़े हैं, लेकिन निकट भविष्य में केंद्र सरकार का न केवल एलपीजी बल्कि पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में बढ़ोतरी करने का काई प्रस्ताव नहीं है।

पढ़ें- 13 शहरों में फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

प्रसाद ने कहा कि इससे साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार को आम आदमी की फिक्र है। उन्होंने कहा एलपीजी सिलेंडरों से गैस की चोरी रोकने के लिए सरकार जल्द एक ऐसी डिवाइस लाने वाली है, जिससे कि गैस चोरी से पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकेगी। प्रसाद ने कहा कि बहुत जल्द लोग अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह योजना दिल्ली और कोच्चि शहर में शुरू की जा चुकी है।

प्रसाद ने कहा कि अगले पांच सालों में लखनऊ में पाइप लाइन बिछाकर 70,000 घरों को उससे जोड़ दिया जाएगा। इससे लोगों को सिलेंडर के लिए लाइन में लगने के झझ्ंझट से मुक्ति मिल जाएगी। राज्य की मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को पर्याप्त कैरोसिन की आपूर्ति करती है, लेकिन वह गरीबों और जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचता है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X