क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पचौरी को पद से नहीं हटने देगा भारत

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

RK pachauri
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार को पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख संस्था-इंटर गवर्मेटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) पर पूरा भरोसा है और वह इसके अध्यक्ष आर.के. पचौरी को 'हटाने के किसी भी प्रयास' का विरोध करेगी।

रमेश ने राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, "हम आईपीसीसी के साथ हैं। हम पचौरी को अध्यक्ष पद से हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगे।" रमेश ने हालांकि कहा कि हिमालय के ग्लेशियरों के के पिघलने और उनके 2035 तक पूरी तरह गायब हो जाने के संबंध में आईपीसीसी द्वारा पेश चौथी रिपोर्ट गलत आंकड़ों या नमूनों पर आधारित थी।

रमेश ने कहा, "ग्लेशियरों के पिघलने के पारे में आईपीसीसी ने जो सबूत पेश किए हैं वे उन मानकों पर खरे नहीं उतरते जिन्हें लेकर आईपीसीसी अपनी बात रखना चाहती है। आईपीसीसी सबूतों को ठीक तरीके से पेश नहीं कर पाई। इस संबंध में हमारी आपत्ति को सही ठहराया गया है और हमें इस की पुष्टि की भी की गई है।"

हिमालय के ग्लेशियरों के पिघलने के संबंध में वर्ष 2007 के अपने एक रिपोर्ट के कारण आईपीसीसी विवादों के घेरे में आ गई है। जनवरी में इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद से ही आईपीसीसी पर अपने काम में लापरवाही बरतने और गलत आंकड़े पेश करने का आरोप लग रहा है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X