क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम बजट : आयकर में राहत, विकास के रास्ते पर दौड़ेगी अर्थव्यवस्था (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए 11,08,749 करोड़ रुपये के बजट में उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च बढ़ाने के साथ पेट्रोलियम उत्पादों पर सीमा शुल्क में वृद्धि और आयकर छूट की न्यूनतम सीमा यथावत रखने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने पेट्रोल एवं डीजल पर प्रति लीटर एक रुपये का उत्पाद शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव रखा है।

लोकसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2010-11 के आम बजट में अर्थव्यवस्था में मांग को बनाए रखने के लिए कल्याणकारी और आधारभूत संरचना क्षेत्र के लिए आंवटन में वृद्धि करने के साथ कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के बुरे दिन खत्म हो चुके हैं। इसमें उच्च विकास दर और समेकित विकास के पथ पर लौटने का वादा किया गया है।

वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.5 फीसदी रहने का अनुमान लगया है जबकि इससे पहले संशोधित अनुमानों में इसके 6.7 फीसदी तक पहुंचने की बात कही गई थी।

ग्रामीण व शहरी विकास योजनाओं के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के मद में खासी वृद्धि करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आधारभूत संरचना क्षेत्र के लिए योजनागत खर्च का 46 फीसदी और सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के लिए 37 फीसदी राशि रखी गई है।

सरकार ने रक्षा बजट में 8.13 फीसदी की वृद्धि करते हुए इसे 141,703 करोड़ रुपये से बढ़कर 147,344 करोड़ रुपये कर दिया। इसके अलावा अल्पसंख्यों के लिए आवंटन में भी 50 फीसदी की वृद्धि की गई है। इसे 1740 करोड़ रुपये से बढ़कर 2600 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बजट को विकास की गति बनाए रखने और वित्तीय घाटे को समेकित करने की जरूरतों का सही मिश्रण बताया है। प्रधानमंत्री ने कहा, "कुल मिलाकर मेरी यही राय है कि वित्त मंत्री ने विकास की जरूरतों का सही आकलन करने के साथ-साथ कीमतों के मामलों में कुछ हद तक संयम बरता है।"

सिंह ने कहा, "आपको बजट से उभर रही पूरी तस्वीर को देखनी होगी। भारत जैसे विशाल अर्थव्यवस्था वाले देश में वित्त मंत्री के लिए राजस्व लाभ महज 20,000 करोड़ था।"

यह पूछने पर कि क्या केंद्रीय उत्पाद शुल्कों में प्रस्तावित वृद्धि से मुद्रास्फीति बढ़ेगी, प्रधानमंत्री ने कहा, "संसाधन जुटाने वाले इस प्रयास से मुद्रास्फीति का दबाव नहीं बढ़ेगा। उन्होंने संयम बरता है और यह संकेत दिया है कि अर्थव्यवस्था में आपको सब कुछ एक साथ नहीं मिल सकता।"

बजट में पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में प्रति लीटर एक-एक रुपये की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। राजकोषीय समेकन के लिए कच्चे पेट्रोलियम पर पांच फीसदी, डीजल और पेट्रोल 7.5 फीसदी और अन्य परिष्कृत उत्पादों पर 10 फीसदी के बुनियादी शुल्क का प्रस्ताव किया गया है।

अपने 100 मिनट के भाषण में मुखर्जी ने कहा, "आज जब मैं आपके सामने खड़ा हूं, मैं कुछ यकीन से कह सकता हूं कि हम संकट से बेहतर ढंग से निपट सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "यह नहीं कहा जा रहा है कि आज की चुनौतियां नौ महीने पहले की चुनौतियों से कम बड़ी हैं, जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में दोबारा कार्यभार संभाला था।"

केंद्रीय वित्त मंत्री ने निजी करदाताओं के लिए कई श्रेणियों का प्रस्ताव किया। इसमें 1.60 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त रखा गया है। पांच लाख रुपये तक की आय पर 10 फीसदी कर और आठ लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव है। इससे अधिकआय पर 30 प्रतिशत कर देना होगा।

बजटमें कहा गया है कि दीर्घकालिक इंफ्रास्टक्चर बांड्स में निवेश करने पर 20,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। यह राहत आयकर अधिनियम की 80 सी धारा के तहत मिलने वाली 100,000 रुपये की राहत के अतिरिक्त होगी।

सरकार आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अगले आकलन वर्ष से ज्यादा आसान प्रारूप "सरल 2" भी जारी करेगी। वेतनभोगी करदाता वर्तमान में आयकर रिटर्न-1 फार्म का इस्तेमाल करते हैं।

बजट में न्यूनतम वैकल्पिक कर बही लाभों के लिए 15 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी किया गया है जबकि घरेलू कंपनियों पर मौजूद अधिभार 10 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है।

मुखर्जी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश से 25000 करोड़ रुपये इकट्ठा किया गया है और अगले वित्त वर्ष में इससे 40 हजार करोड़ रुपये की उगाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सूचीबद्ध की गई तीन चुनौतियां आज भी प्रासंगिक हैं। इनमें जल्द से जल्द नौ फीसदी की उच्च विकास दर पर लौटना और उसे दहाई के आंकड़े तक ले जाना, विकास को ज्यादा समग्र बनाना और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा खाद्य सुरक्षा को मजबूत बनाना शामिल है।

उन्होंने कहा, "हमें यकीन है कि 10 प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य अब ज्यादा दूर नहीं रहा है।" उन्होंने कहा कि सरकार देश की विकास दर ज्यादा व्यापक आधार वाला बनाने के लिए वित्तीय प्रोत्साहनों की भी समीक्षा करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष कर संहिता अगले साल अप्रैल से लागू होगी। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति को सरल बनाया जाएगा और सार्वजनिक ऋण में कमी लाने की योजना तैयार की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्र में आवासों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास के लिए भी 7,605.75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास के लिए 7,605.75 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए 40,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूली शिक्षा के लिए 31,036 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

पिछले बजट में स्कूली शिक्षा के लिए 26,800 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस साल के बजट में सामाजिक क्षेत्र के लिए कुल 1,37, 674 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

सरकार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आवंटन को भी 19,534 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 22,300 करोड़ रुपये कर दिया है। ग्रामीण विकास के लिए इस बार कुल 66,100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

इस साल का बजट वर्ष 2009-10 के आर्थिक समीक्षा की पृष्ठभूमि में आया है जिसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है जो अगले वर्षो में 10 फीसदी की विकास दर के आंकड़े को छू सकती है।

मुखर्जी का यह चौथा तथा लगातार दूसरी बार सत्ता में आई संप्रग सरकार का दूसरा बजट है। बजट को सदन में पेश करने से पहले प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उसे मंजूरी दिलाई गई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X