क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विस चुनाव : अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर में 52 फीसदी मतदान (राउंडअप)

By Sridhar L
Google Oneindia News

सूबे के 21 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को हुए मतदान में 52 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार को उपयोग किया।

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर में मतदान ने पिछले 19 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया। यहां 20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। हालांकि शुरुआत में यहां मतदान बेहद धीमा रहा लेकिन दिन ढलने के साथ-साथ मतदाताओं की संख्या में इजाफा होता गया।

1989 में अलगावादियों की सक्रियता के बाद से अब तक श्रीनगर के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी चुनाव के दौरान 10 फीसदी तक भी मतदान दर्ज नहीं हुआ था लेकिन बुधवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला।

छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में श्रीनगर की 8 और जम्मू व सांबा की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक जम्मू के दो जिलों में 60 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है।

जम्मू क्षेत्र में मतदान केंद्रों के बाहर जहां लंबी कतारें देखी गई, वहीं श्रीनगर में अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान से मतदान केंद्र सूने पड़े थे।

जम्मू डिविजन के आयुक्त सुधांशु पांडेय ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान के आंकड़े आएंगे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि श्रीनगर की विधानसभा सीटों पर दोपहर तक हुए मतदान का प्रतिशत 2002 की अपेक्षाकृत अधिक है।

हजरतबल और सोनावार विधानसभा क्षेत्र में पहले दो घंटों के दौरान महज तीन फीसदी मत पड़े। हजरतबल में 27 फीसदी जबकि सोनावर में 34 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुकअब्दुल्ला दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

शिया बहुल जैदीबल में 16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पांच फीसदी से भी कम मतदान हुआ था।

दोपहर दो बजे तक ईदगाह में 9.5 फीसदी, खानयार में 11.4 फीसदी, हब्बा कदल में 6 फीसदी से अधिक और अमीरा कदल में 8 फीसदी मत पड़े। बटमालू में 17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस की संयुक्त समिति के चुनाव बहिष्कार के आह्वान के कारण श्रीनगर में तनाव दिखा। वहां कुछ छिटपुट विरोध प्रदर्शन भी हुए। श्रीनगर शहर में पुलिस और अलगाववादियों के बीच हल्की झड़पें भी हुई जिसमें कम से कम 14 लोग घायल हुए। श्रीनगर खासकर पुराने शहर में सड़कें खाली रही और बहुत कम वाहन चले।

अधिकारियों ने श्रीनगर जिले में चुनाव कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के अतिरिक्त सभी वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया।

उधर, जम्मू के रणबीर सिंहपुरा, सांबा, सुचेतगढ़ और अखनूर सेक्टरों की पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए बाहर निकले। जम्मू शहर में तो त्योहारों सा माहौल दिखा। जम्मू में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पूर्वी जम्मू विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले मतदान करने वालों में थे। मतदान के बाद उन्होंने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि जम्मू कश्मीर में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X