क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजिंग ओलंपिक : प्रधानमंत्री ने बांधे बिंद्रा की तारीफ के पुल (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को बधाई दी।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलास पासवान और रेलमंत्री लालू प्रसाद ने भी बिंद्रा को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है।

बिंद्रा को भेजे गए अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे आशा है कि आपकी यह सफलता हमारे देश के खिलाड़ियों को शीर्ष स्तर पर मनोवांक्षित मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।"

आडवाणी ने अपने संदेश में कहा कि अपनी शानदार सफलता के दम पर बिंद्रा ने देश का मान बढ़ाया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अभिनव ने अपने प्रदर्शन से भारतीय खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है। उन्होंने कहा, "बिंद्रा की इस सफलता ने लगातार ऊंचाई की ओर बढ़ रही हमारी युवा शक्ति को रोमांचित किया है। मैं अभिनव को बधाई देता हूं। साथ ही मैं बीजिंग गए दूसरे खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं देता हूं।"

रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव ने कहा कि इस शानदार सफलता के बाद बिंद्रा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों सहित देश की सभी ट्रेनों की वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में आजीवन मुफ्त सफर कर सकते हैं।

इससे पहले, बिंद्रा की सफलता से खुश राष्ट्रपति ने कहा कि अभिनव को एक अरब देशवासियों के सपने का अहसास था, यही कारण है कि उन्होंने अपनी पूरी क्षमता लगाते हुए देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।

बिंद्रा को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "मैं इस बात को लेकर आत्यधिक खुश और गर्व महसूस कर रही हूं कि आपने एक अरब देशवासियों के सपने को महसूस करते हुए ओलंपिक में स्वर्ण जीता।"

राष्ट्रपति ने कहा, "आपकी यह सफलता आने वाले दिनों में देश के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी, जिससे प्रेरित होकर वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करेंगे। आपकी इस सफलता के बाद युवा खेल को करियर के तौर पर लेने में तनिक भी नहीं हिचकिचाएंगे।"

बिंद्रा ने सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण जीता। वे ओलंपिक की किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "आपकी यह सफलता सिर्फ इसलिए मायने नहीं रखती कि भारत ने ओलंपिक खेलों में 28 वर्ष बाद स्वर्ण पदक जीता, बल्कि आपकी जीत हमारे लिए ज्यादा अहम इसलिए भी है क्योंकि आप ओलंपिक की किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X