क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्नोई के इस्तीफे पर विचार करूंगा : शिवराज (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

भोपाल/नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। आयकर विभाग द्वारा गत 30 मई को मारे गए छापे के बाद विवादों में आए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम दिया है। इधर दिल्ली में मुख्यमंत्री ने भी विश्नोई के इस्तीफे की पुष्टि की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, "विश्नोई ने त्याग पत्र देने की इच्छा प्रकट की है। उन्होंने पहले दिन ही इस्तीफा देने की पेशकश की थी। भोपाल पहुंचने के बाद मैं इस मामले को देखूंगा।"

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली स्थित संसदीय सौंध में चल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दरम्यान ही समय निकालकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की इस संबंध में चर्चा हुई। चर्चा में विश्नोई से इस्तीफा लिए जाने पर सहमति बनी और तब जाकर उन्हें इस बारे में अवगत करा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पिछले तीन दिनों में स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई के भाई अभय विश्नोई और उनके कई सहयोगियों के यहां छापे मारे थे। आयकर विभाग की तीन दिन तक चली इस कार्रवाई में मुख्य तौर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और कारोबारी निशाने पर रहे। इससे विश्नोई के साथ प्रदेश सरकार की भी जमकर किरकिरी हुई।

उधर भोपाल में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में विश्नोई ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को सौंपा। इस्तीफा देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विश्नोई ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके ऊपर आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है।

विश्नोई ने कहा, "आयकर विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। छापे के बाद जिस प्रकार मुझ पर कीचड़ उछालने की कोशिश हो रही है, उससे मैं आहत हूं और इसलिए मैंने अपना इस्तीफा दिया है।"

विश्नोई में अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मैदान से पलायन करने की उनकी आदत नहीं है पर वे नहीं चाहते कि सरकार पर छींटे आए, इसलिए स्थिति स्पष्ट होने तक उन्हें पद से अलग रखा जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपना इस्तीफा स्वीकार कर लेने का आग्रह भी किया है।

त्यागपत्र देने के बाद विश्नोई ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में सच से बड़ा झूठ हो गया है। आयकर विभाग की ओर से छापे के बाद किसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। इसके बावजूद उनके परिवार तथा साथियों पर आरोप लगने से वे काफी आहत हैं और इसी कारण उन्होंने त्यागपत्र दिया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X