क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में उत्तरभारतीयों पर हमले को रोकने केउपाय करने की मांग

By Staff
Google Oneindia News

नयी दिल्ली 05 मार्च.वार्ता. राज्यसभा में आज महाराष्ट्र के विभिन्नभागों में हाल में उत्तर भारतीयों पर हुए हमले की घटनाओं की निंदाकी गई तथा केन्द्र से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की पुख्ताव्यवस्था करने की मांग की गई

सदन में इस संबंध में हुई अल्पकालिक चर्चा की शुआत करतेहुए राष्ट्रीय जनता दल के रामदेव भंडारी ने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयोंपर हुई हमले की घटनाओं को अनुचित एवं निन्दनीय करार दिया औरकहा कि ये उत्तर भारतीया खासकर बिहार के निवासी महाराष्ट्र की.लाइफलाइन. के समान है1 इनके द्वारा एक दिन भी काम करना बंदकर देने से वहां का कामकाज ठप्प पड जाएगा और चक्का जाम हो जाएगा

उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना .मनसे. प्रमुख द्वारा छठ पूजा परकी गई टिप्पणियों पर भी कडा विरोध जताते हुये कहा कि यह बेहदखतरनाक और गंभीर चिंता का विषय ही नहीं बल्कि संविधान केअंतर्गत प्रदत्त नागरिक अधिकारों का भी खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हैजिसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए उन्होंने इसके दोषयिों के खिलाफराजद्रोह का मुकदमा चलाने तथा चुनाव आयोग से पार्टी का पंजीकरणरद्द करने की भी मांग की

कांग्रेस के शाहिद अल्वी ने भी इन घटनाओं को शर्मनाक बतातेहुए चुनाव आयोग से क्षेत्रीयता तथा जातित का भेद करके समाज कोबांटने की कोशिश करनेवाली पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

भाजपा के मुरली मनोहर जोशी ने इन घटनाओं को केन्द्र कीविफलता बताते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा कुछ न करने कीस्थिति में केन्द्र की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह अपना कर्तव्यनिभाए1 उन्होंने कहा कि भाषा प्रांत या उत्तर.दक्षिण के नाम पर समाजको बांटने की किसी भी प्रयास को कामयाब न होने दिया जानाचाहिए1 उन्होंने कहा कि देश की एकता की रक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रकी है लेकिन केन्द्र उसे निभाने में विफल रहा है

आरती शेखर मनोरंजन 1844 जारी.वार्ता.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X