क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रातभर 32 किमी. पैदल चलकर पहुंचा ऑफिस, बॉस ने गिफ्ट कर दी अपनी कार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिन्हें पढ़कर या जानकर सुखद अनुभव तो मिलता ही है, साथ ही मन भी प्रोत्साहित होता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक कॉलेज के छात्र की नई-नई नौकरी लगी। अपनी नई नौकरी में पहले दिन देर नहीं हो इसलिए ये छात्र आधी रात में ही ऑफिस के लिए निकल गया। हालांकि इस दौरान उसकी कार खराब हो गई। ऐसे में वह करीब 32 किलोमीटर पैदल चलकर ऑफिस पहुंचा। इस दौरान उसने जिस तरह का समर्पण दिखाया, इससे प्रभावित होकर उसके बॉस ने उसे अपनी कार ही गिफ्ट कर दी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- सपा-बसपा ने तय किया यूपी में गठबंधन फॉर्मूला, मायावती खुद लड़ेंगी चुनाव, राहुल-सोनिया की सीटें छोड़ेंगे</strong>इसे भी पढ़ें:- सपा-बसपा ने तय किया यूपी में गठबंधन फॉर्मूला, मायावती खुद लड़ेंगी चुनाव, राहुल-सोनिया की सीटें छोड़ेंगे

पहली नौकरी को लेकर छात्र का समर्पण

पहली नौकरी को लेकर छात्र का समर्पण

ये मामला अमेरिका के अलबामा में रहने वाले एक कॉलेज के छात्र वॉल्टर कार्र से जुड़ी हुई है। दरअसल वॉल्टर की पहली नौकरी लगी थी और उसे सुबह 8 बजे ऑफिस ज्वाइन करना था। अपने ऑफिस के पहले ही दिन पर वह नहीं चाहता था कि देर हो जाए, इसलिए वह रात में ही घर से निकल गया। हालांकि वह अभी कुछ दूर ही गया था कि अचानक उसकी कार खराब हो गई। काफी कोशिश के बाद भी उसकी कार स्टार्ट नहीं हुई और कोई टैक्सी या फिर कोई दूसरा साधन भी उसे नहीं मिला। आखिरकार उसने पैदल ऑफिस जाने के फैसला किया।

गिफ्ट पाकर भावुक हुए वॉल्टर

गिफ्ट पाकर भावुक हुए वॉल्टर

रातभर पैदल चलते-चलते वॉल्टर ने करीब 32 किलोमीटर की दूरी तय कर ली। इस दौरान सुबह के 4 बज गए थे, आखिरकार थक कर वह पेल्हाम इलाके में एक पार्क में बैठकर सुस्ताने लगा। इसी दौरान एक पुलिस अधिकारी वहां पहुंचा, उसने वॉल्टर को इस तरह से बैठे हुए देखा तो पूछताछ करने लगा। वॉल्टर ने पूरी बात पुलिस अधिकारी को बता दी। ये सुनने के बाद वह पुलिस अधिकारी वॉल्टर से इसकदर प्रभावित हुआ कि पहले उसको नाश्ता कराया और फिर बताए गए पते पर छोड़ा।

पेलहाम पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने की मदद

रातभर पैदल चलने के बाद भी वॉल्टर ने ऑफिस में जमकर काम किया। इस दौरान उसने कोई आराम नहीं किया। वॉल्टर की लगन को देखकर उसके ऑफिस में काम करने वाली जेनी लेमी और उनके पति काफी प्रभावित हुए। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल दी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। वहीं जब वॉल्टर घर लौटने लगे तो भी उनके पास कार नहीं थी। उन्हें पैदल लौटना था, लेकिन इस बार भी एक पुलिस वाले उनकी मदद की। इतना ही नहीं पेलहाम पुलिस विभाग ने वॉल्टर की कहानी ऑधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की।

कंपनी की ओर से ट्वीट करके दी गई जानकारी

वॉल्टर कार्र से जुड़ी इन पोस्ट को देखकर बेलहॉप्स कंपनी के सीईओ ल्यूक मार्कलिन काफी प्रभावित हुए। उन्होंने वॉल्टर के प्रति समर्पण को देखकर अगले दिन अपनी कार ही गिफ्ट कर दी। इतना ही नहीं कंपनी के सीईओ मार्कलिन ने इस पूरी घटना पर कहा कि ऐसे कर्मचारी कम होते हैं, जो होते हैं उनकी इज्जत करनी चाहिए। वॉल्टर को ऐसे तोहफे उम्मीद नहीं थी। जैसे ही उसे ये गिफ्ट मिला वो भावुक हो गए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कर्नाटक के सांसदों को मंत्री डीके शिवकुमार ने गिफ्ट किए महंगे आईफोन, बीजेपी ने सरकार को घेरा </strong>इसे भी पढ़ें:- कर्नाटक के सांसदों को मंत्री डीके शिवकुमार ने गिफ्ट किए महंगे आईफोन, बीजेपी ने सरकार को घेरा

Comments
English summary
College student walked 32km his new job his dedication that inspired company CEO boss to gift him a car.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X