क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JEE Main 2021: तीसरे सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 जुलाई। JEE Main 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम जानकारी यह है कि मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाना होगा और यहां मुख्य परीक्षा का हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा।

exam

आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य रूप से तीन लिंक है, जिसमे से उचित विकल्प पर छात्र क्लिक करके अपने अप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद वह एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा के चौथे चरण की अंतिम तारीख 14 जुलाई तय की है। जेईई के तीसरे सेशन की मुख्य परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई के बीच होगी जबकि चौथे सेशन की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी। तीसरे सेशन में सिर्फ इंजीनियरिंग के ही प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जबकि चौथे सेशल में प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के भी छात्र शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Masterchef Australia का खिताब जीतने वाले जस्टिन नारायण, इनाम में मिले इतने करोड़इसे भी पढ़ें- जानिए कौन हैं Masterchef Australia का खिताब जीतने वाले जस्टिन नारायण, इनाम में मिले इतने करोड़

जेईई की मुख्य परीक्षा के तीसरे और चौथे सेशन की परीक्षा पहले अप्रैल और मई माह के बीच होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एनटीए ने इसे आगे बढ़ा दिया था। इस महीने की शुरुआत में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही एनटीए ने परीक्षा के लिए केंद्र के लिए शहरों की संख्या में इजाफा किया है। जो एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है उसमे छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी और सेंटर की जानकारी दर्ज होगी। छात्रों को परीक्षा में शामिल होने से पहले कोरोना गाइडलाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए। साथ ही छात्रों को खुद से एडमिट कार्ड के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी देनी होगी।

English summary
JEE Main 2021 Admit Card released for 3rd session here is how to download.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X