क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact check:तेज आंधी में गिरा जामा मस्जिद का गुम्बद? जानें वायरल तस्वीर का सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 जून: 30 मई को दिल्ली में भारी बारिश और ओलावृष्टि से भीषण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन इसकी कीमत भी चुकानी पड़ी। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को आँधी के चलते काफी नुकसान हुआ। जिसमें मुख्य गुंबद के ऊपर लगे पीतल की धातु के कलश टूट गए। अब सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद में हुए नुकसान को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, तेज आँधी में गुंबद का आधा हिस्सा टूटकर गिर पड़ा है।

fact check viral image shows Delhi Jama Masjid’s dome which was damaged during fierce thunderstorm

सोशल मीडिया पर एक टूटे हुए गुंबद की एक तस्वीर इस दावे के साथ तेजी से प्रसारित की गई थी कि यह क्षतिग्रस्त जामा मस्जिद के गुंबद को दिखाती है। इस वायरल हो रही तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि, ''कल आंधी में जामा मस्जिद का 300 किलो का गुंबद और कलश गिरना कोई संयोग नहीं है। ये महादेव का स्पष्ट संकेत है, उनके लिए भी और हमारे लिए भी । ''

वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम में वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल की है। हमारी जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है। हमें पड़ताल में पता चला कि, वायरल हो रही तस्वीर दिल्ली की नहीं है। इसे 2017 में उत्तर प्रदेश में लिया गया था। वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें अक्टूबर 2017 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें यही तस्वीर थी। 21 अक्टूबर, 2017 की एक पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, ये तस्वीर यूपी के बुलंदशहर के उपरकोट की एक पुरानी जामा मस्जिद की है।

शिवसेना को सता रहा ये डर, सांसद संजय राउत बोले- टलवाना चाहता हूं राज्यसभा चुनाव की तारीखशिवसेना को सता रहा ये डर, सांसद संजय राउत बोले- टलवाना चाहता हूं राज्यसभा चुनाव की तारीख

खबर में बताया गया है कि 21 अक्टूबर 2017 को दोपहर की नमाज के दौरान मस्जिद के तीन गुंबदों में से एक गिर गया था। जिसमें तीन बच्चे और एक दर्जन वयस्क घायल हो गए थे। एक बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। घटना के बारे में एक वीडियो रिपोर्ट 24 अक्टूबर, 2017 को News18 द्वारा प्रकाशित की गई थी। उस वीडियो में दिख रही मस्जिद और वायरस हो रही मस्जिद की तस्वीर एक जैसी ही है। इससे साफ होता है कि वायरल हो तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है।

Fact Check

दावा

'कल आंधी में जामा मस्जिद का 300 किलो का गुंबद और कलश गिरना कोई संयोग नहीं है।

नतीजा

वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम में वायरल हो रही तस्वीर की पड़ताल की है। हमारी जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check viral image shows Delhi Jama Masjid’s dome which was damaged during fierce thunderstorm
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X