क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

fact check:क्या किसान नेता वीएम सिंह 600 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। fake news buster: भारत की संसद द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों (farm laws) के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश (पश्चिम) के किसान (farmers protest)26 नवंबर से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसान ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआईकेसीसी) के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। यह 200 किसान संगठनों का अम्ब्रेला संगठन है। सोशल मीडिया पर एआईकेसीसी राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह की फोटो वायरल हो रह हैं। जिसमें कहा गया है कि, कांग्रेस नेता वीएम सिंह 631 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

fact check Sardar V M Singh has assets worth 6.32 crore rupees congress

सोशल मीडिया पर एएनआई के ट्वीट को शेयर कर कहा जा है कि, मिलिए तथाकथित किसान सरदार वीएम सिंह से। वे एमएसपी कानून की मांग रहे हैं। वे कांग्रेस नेता हैं। 2009 में पीलीभीत से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं, उनकी कुल संपत्ति 631 करोड़ रुपए हैं। यह किसान आंदोलन नहीं है। वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने जब इस वायरल मैसेज की पड़ताल की तो अलग ही जानकारी सामने आई। जो कि भ्रामक है।

गूगल न्यूज सर्च में हमें 'द हिंदू' की वेबसाइट पर 14 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति ने अपने संयोजक वी एम सिंह को उनके पद से हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह एमएसपी कानून को लेकर सरकार से अलग से बातचीत करना चाहते थे, जो समिति को मंजूर नहीं थी। इस रिपोर्ट में वी एम सिंह की जो तस्वीर लगी हुई है, वह वही है जो वायरल पोस्ट में है।

fact check Sardar V M Singh has assets worth 6.32 crore rupees congress

हमने यह भी पाया कि 23 दिसंबर, 2018 को किसानों के मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए वीएम सिंह ने अपनी किसान पार्टी का शुभारंभ किया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह भाजपा नेता मेनका गांधी के पहले चचेरे भाई हैं। इकोनॉमिक टाइम्स ने 24 अगस्त 2009 को खबर के मुताबिक कांग्रेस के तत्कालीन नेता वीएम सिंह सबसे अमीर उम्मीदवार थे, जो 2009 में लोकसभा चुनाव लड़े थे और उन्होंने 631 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

myneta.info की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों को खंगाला। यहां मौजूद जानकारी के मुताबिक सिंह ने 2012 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की पालिया (खेड़ी) विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2004 में पीलीभीत लोकसभा सीट से, 2007 में पूरनपुर विधानसभा सीट से और 2009 में फिर से पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसके बाद 2012 में वह तृणमूल कांग्रेस के टिकट से विधानसभा चुनाव लड़े। फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही स्टोरी की जानकारी आधी अधूरी और भ्रामक है।

Fact Check: क्या सिंघू बॉर्डर पर किसानों को हटाने के लिए लगाई जाएगी BSF?, PIB ने बताया सचFact Check: क्या सिंघू बॉर्डर पर किसानों को हटाने के लिए लगाई जाएगी BSF?, PIB ने बताया सच

Fact Check

दावा

किसान सरदार वीएम सिंह 2009 में पीलीभीत से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं, उनकी कुल संपत्ति 631 करोड़ रुपए हैं।

नतीजा

वी एम सिंह 600 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उन्हें किसान संगठनों ने आंदोलन से हटा दिया।

Rating

Half True
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
fact check Sardar V M Singh has assets worth 6.32 crore rupees congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X