क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कोरोना वैक्सीन से भाई का दोस्त हो गया नामर्द', जानिए कितना सच है पॉपस्टार निकी मिनाज का ये दावा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 17 सिंतबर। कोरोना वायरस के खिलाफ एक मात्र हथियार टीकाकरण पूरी दुनिया में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। एक तरफ जहां दुनियाभर की सरकारें कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही हैं वहीं, कुछ लोग वैक्सीन को लेकर अजीबोगरीब दावे कर रहे हैं, जिनका प्रमाण से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। हद तो जब हो गई जब जानी-मानी पॉपस्टार सिंगर निकी मिनाज के एक दावे ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। निकी मिनाज के बयान से वैक्सीन लेने वाले लोग भी डर गए।

सिंगर निकी मिनाज का दावा

सिंगर निकी मिनाज का दावा

दुनियाभर में मशहूर पॉपस्टार सिंगर निकी मिनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ट्विटर पर उनके 22 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। निकी मिनाज के फैंस को उस समय झटका लगा जब उन्होंने कोविड वैक्सीन की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। निकी मिनाज ने अपने एक ट्वीट में दावा किया कि कोविड वैक्सीन लगवाने की वजह से उनके चचेरे भाई का एक दोस्त नपुंसक हो गया और उसके अंडकोश में सूजन आ गई।

'भाई का दोस्त हुआ नपुंसक'

'भाई का दोस्त हुआ नपुंसक'

पॉपस्टार सिंगर ने बीते सोमवार अपने ट्वीट में कहा,

त्रिनिदाद में मौजूद मेरा कजिन वैक्सीन नहीं लगवाएगा क्योंकि उसका दोस्त वैक्सीन लगवाने के बाद नपुंसक हो चुका है। उसके अंडकोष सूज गए थे और शादी होने में कुछ हफ्ते ही बचे थे, अब लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया है। तो प्रार्थना कीजिए और इस बात को सुनिश्चित कीजिए कि आप कोरोना की वैक्सीन लगवाने के अपने फैसले को लेकर पूरी तरह से सहज हैं और आप पर कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है।

सिंगर के ट्वीट ने बढ़ाई सरकारों की मुश्किल

सिंगर के ट्वीट ने बढ़ाई सरकारों की मुश्किल

सिंगर निकी मिनाज के इस ट्वीट ने कई लोगों को तो डराया ही, साथ ही साथ सरकारों के टीकाकरण अभियान को भी बड़ा झटका दिया। हालांकि विज्ञान, डॉक्टर और कई राजनेताओं ने निकी मिनाज के इस ट्वीट की आलोचना की और उन्हें फटकार लगाई। 38 वर्षीय सुपरस्टार निकी का ट्वीट अब दुनियाभर में वायरल हो रहा है और स्थानीय सरकारें उनके दावे को लेकर जनता को सच से रूबरू करा रही हैं।

डॉक्टर ने बताया पूरा सच

डॉक्टर ने बताया पूरा सच

निकी मिनाज के ट्वीट पर दुनियाभर के डॉक्टरों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंडकोश में सूजन वैक्सीन की वजह से नहीं हो सकता। एक यूरोलॉजी विशेषज्ञ ने कहा, अंडकोष की सूजन या सूजन को ऑर्काइटिस के रूप में जाना जाता है, जो आमतौर पर बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण के कारण होता है। यह समस्या तब होती है जब व्यक्ति किसी से संबंध बनाता है, इसे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन भी कहा जाता है। वहीं, अब तक ऐसा कोई शोध या अध्ययन नहीं सामने आया है जिसमें यह पता चला हो कि कोविड-19 वैक्सीन नपुंसकता का कारण बना है।

यह भी पढ़ें: भारत में अब तक दी गईं वैक्सीन की 76 करोड़ से अधिक डोज, WHO ने जारी किए दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के आंकड़े

Fact Check

दावा

कोविड वैक्सीन से नपुंसक हुआ दोस्त।

नतीजा

वैक्सीन से नपुंसकता को लेकर सामने नहीं आई कोई रिसर्च या सर्वे।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
English summary
Fact Check Popstar Nicki Minaj claims about Covid 19 vaccine is false
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X