क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact check: हाथरस की बताकर वायरल की जा रही राहुल-प्रियंका की पुरानी तस्वीर, झूठा निकला दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले पर राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ जहां पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं, कई राजनीतिक दल हाथरस में पीड़ित परिवार का दुख बांटने पहुंच रहे हैं। हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने वाल नेताओं में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा का नाम सबसे पहले आता है। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल और प्रियंका की एक फोटो साझा कर दावा किया जा रहा है कि हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जाने से पहले दोनों नेता ठहाके लगा रहे हैं। हालांकि यह दावा पूरी तरह गलत है, वयारल हो रही फोटो एक साल पुरानी है।

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक

दरअसल, हाथरस घटना के बाद राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने पीड़िता के घर का दौरा किया था। पहली बार यूपी पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद वह दूसरी बार परिवार से मिलने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया और राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी क्रम में उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी जिसमें कुछ पुरानी फोटो को जोड़कर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही है।

एक साल पुरानी है तस्वीर

27 अप्रैल, 2019 में कानपुर एयरपोर्ट से ली गई राहुल-प्रियंका की एक साथ फोटो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ पोस्ट किया जा रहा है कि दोनों नेता हाथरस जाने से पहले ठहाके मार-मार कर हंस रहे हैं। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, विपक्षी नेताओं के चेहरे पर हाथरस जाने से पहले का दुख। हालांकि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से झूठा है और वायरल तस्वीर भी एक साल पुरानी है।

राहुल ने शेयर किया था अपनी बहन के साथ का वीडियो

हमारी पड़ताल में पता चला की राहुल और प्रियंका की यह फोटो पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं के एक रैली में जाने के दौरान की है। उस समय का राहुल-प्रियंका का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें दोनों भाई-बहन आपस में हाथ पकड़ते हुए हंसते हुए हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ते नजर आए थे। इस वीडियो को राहुल गांधी ने भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया थी। वहीं इसी दिन की कुछ तस्वीरें कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई थीं जो अब हाथरस मामले से जोड़कर वायरल की जा रही है।

यह भी पढ़ें: fact check: वायरल फोटो में कटीले तार लपेटे महिला नहीं कर रही हाथरस घटना का विरोध, जानिए तस्वीर का सच

Fact Check

दावा

हाथरस जाते हुए हंसते नजर आए राहुल और प्रियंका गांधी।

नतीजा

कानपुर एयरपोर्ट पर अप्रैल, 2019 में ली गई थी राहुल-प्रियंका की फोटो।

Rating

Half True
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact check Old photo of Rahul-Priyanka being viral by Hathras false claim
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X