क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact check: आजम खान ने भगवान राम, कृष्ण को कहा अपना आदर्श? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 जून: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आजम खान यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, "योगी जी मुगल हमारे आदर्श नहीं है, हमारे आदर्श राम हैं, कृष्ण जी भी हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये बयान आजम खान को जेल में रहने के कारण उन्हें अपनी धुन बदलनी पड़ी। बता दें कि, जमीन हड़पने सहित कई मामलों में 27 महीने जेल में रहने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को मई में जेल से बाहर आए थे।

Fact Check: Did Azam Khan call Lords Rama, Krishna his ideals after jail stint

वायरल हो रहे इस वीडियो की वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है। जांच में सामने आया कि ये वीडियो पांच साल पुराना है। जिससे साबित होता है कि, वायरल हो रही वीडियो फर्जी है। उसके गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में खान को एक मंच से बात करते हुए दिखाया गया है। हाल ही में आजम खान के भाषण का कोई वीडियो देखने को नहीं मिला है।

Fact Check: Did Azam Khan call Lords Rama, Krishna his ideals after jail stint

जब हमने गूगल पर कई कीवर्ड्स के जरिए सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें असली वीडियो समाजवादी पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 7 अक्टूबर 2017 को अपलोड मिला। डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो साल 2017 में आगरा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान की है। असली वीडियो में वो कहते हैं, "कुरान व पैगम्बर ने कहा है कि किसी के मज़हबी पेशवा या किसी भी धर्म के महापुरुषों का अपमान मत कीजिए, क्योंकि अल्लाह ने 1,20,000 पैगम्बर ज़मीन पर भेजे थे और दुनिया में जितने भी महापुरुष थे, हो सकता है वो उनके ज़माने के पैगम्बर रहे हों, अल्लाह के दूत रहे हों। इसलिए योगी जी मुगल हमारे आदर्श नहीं हैं, बल्कि राम और कृष्ण हमारे आदर्श हैं, लेकिन हम ये जानना चाहते हैं कि पैगंबर और ईसा मसीह आपके आदर्श हैं या नहीं। हमें बताइए।

इसके अलावा हमें अक्टूबर 2017 से कई समाचार रिपोर्टों मिलीं। जिनमें आजम खान के इस बयान को छापा गया है। 6 अक्टूबर, 2017 को प्रकाशित एक अमर उजाला रिपोर्ट में कहा गया है कि खान ने सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया। वहीं एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, खान ने आगरा में सपा के दसवें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान यह भाषण दिया था।

जेल में बंद हत्यारे के इश्क में पागल हुई 4 बच्चों की मां, अब प्यार की खातिर उठाने जा रही है ये कदमजेल में बंद हत्यारे के इश्क में पागल हुई 4 बच्चों की मां, अब प्यार की खातिर उठाने जा रही है ये कदम

इस प्रकार, हमने निष्कर्ष निकाला कि खान ने अपनी हालिया जमानत के बाद भगवान राम और भगवान कृष्ण को अपना आदर्श नहीं कहा। बल्कि ये बात उन्होंने पांच साल पहले आगरा में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कही थी।

Fact Check

दावा

आजम खां 27 महीने जेल में रहकर आया है और जेल से बाहर आते ही इसे अपने आदर्श भगवान राम और भगवान कृष्ण दिखने लगे हैं। योगी जी का अंदाज ही निराला है।”

नतीजा

वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2017 का है। जिसके कुछ हिस्से को काटकर अब गलत दावे के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
Fact Check: Did Azam Khan call Lords Rama, Krishna his ideals after jail stint
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X