क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gemstones: बोलने में डर कैसा, अगर ये स्टोन है आपके पास

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यदि आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होना है तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना जरूरी है। खासकर युवाओं को बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां उनकी कम्युनिकेशन स्किल के आधार पर ही परखती है। जो बातचीत में अच्छा होता है, जिसका प्रेजेंस ऑफ माइंड बेहतर होता है वह प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकता है। कई युवाओं के पास अच्छी डिग्री और बेहतर क्षमताएं होती हैं, इसके बावजूद वे पिछड़ जाते हैं क्योंकि वे अपनी भावनाओं और अपनी बातों को ठीक से अभिव्यक्त नहीं कर पाते। खासकर पब्लिक के बीच में तो ऐसे लोग बोलने से घबरा ही जाते हैं। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, आप भीड़ के बीच में अपनी बात नहीं रख पाते हैं तो रत्न चिकित्सा विज्ञान में इसका सटीक उपाय है।

अनेक ऐसे स्टोन पाए जाते हैं तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बना सकते हैं, आइए जानते उन स्टोन के बारे में...

कारनेलियन

कारनेलियन

लाल नारंगी रंग का यह बेहद खूबसूरत स्टोन होता है। इस स्टोन को अपने पास रखने से या पहनने से गजब का आत्मविश्वास आता है और इससे पब्लिक के बीच में बोलने में हिचक नहीं होती। ऐसे व्यक्ति प्रभावी तरीके से अपनी बात लोगों के बीच रख पाते हैं।

यह भी पढ़ें: Face Reading: चेहरे पर मौजूद होते हैं सभी राशियों के चिन्ह, जानिए कौन सा चिन्ह कहां होता है
ब्यू कैल्साइट

ब्यू कैल्साइट

यह नीले-सफेद रंग का पत्थर होता है। इसका मुख्य काम शरीर को तनावरहित करना और मस्तिष्क को आराम पहुंचाना है। यह आत्मविश्वास में वृद्धि करता है। इसलिए जो लोग अपनी बात कहने में घबराते हैं, हिचकते हैं उन्हें यह पत्थर जरूर अपने पास रखना चाहिए।

एमेजोनाइट : हल्के हरे, फिरोजी रंग का यह अपारदर्शी स्टोन हार्ट, थ्रोड और सोलर प्लेक्सस चक्र से जुड़ा होता है। यह हृदय और मस्तिष्क तक रक्त पहुंचाने वाली नलिकाओं को मजबूती प्रदान करता है, जिससे व्यक्ति के दिमाग तक अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है और वह खुलकर बोलने की क्षमता हासिल कर लेता है। इस स्टोन को गले में पहना जाता है, जिससे यह मन से बोलने का भय निकाल देता है।

 क्रिसोला

क्रिसोला

पब्लिक स्पीकिंग के लिए यह भी एक अद्भुत पत्थर है। यह जिस व्यक्ति के पास होता है उसमें एक तरह से वाक सिद्धि आ जाती है। वह व्यक्ति जो बोलता है उसका गहरा प्रभाव होता है और एक बड़ा समुदाय उसकी बात मानने लगता है। जो व्यक्ति नेता, कथा वाचक, प्रवचनकार बनना चाहता है उसे इस तरह का स्टोन जरूर अपने पास रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, कहीं वास्तुदोष तो नहीं?यह भी पढ़ें: बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा, कहीं वास्तुदोष तो नहीं?

Comments
English summary
These gemstones can be used to help you both understand what you want to say, and to speak it in the right words. Most activate the throat chakra, and some also activate the heart chakra to bring forth words from the heart.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X