क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पांच चमत्कारिक पत्थर बढ़ाएंगे आत्मविश्वास, यकीन नहीं आता तो क्लिक करें

आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति के लिए जीवन में कुछ भी करना, कुछ भी पाना, किसी भी काम में सफल होना मुश्किल नहीं रहता है।

By पं. गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

आत्मविश्वास। कहने को तो यह मात्र एक शब्द है, लेकिन इसे जीवन का आधार कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आत्मविश्वास के बिना जीवन में कुछ भी करना संभव नहीं है। जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी है वह न तो उन्नति कर पाता है और न ही जीवन के सुखों का भोग कर पाता है।

महिला की नाक भी खोलती है उसके नेचर के राज...महिला की नाक भी खोलती है उसके नेचर के राज...

आत्मविश्वासी व्यक्ति कठिन से कठिन समय को भी आसानी से पार कर लेता है और अपने लिए स्वयं रास्ता बनाता है। आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति के लिए जीवन में कुछ भी करना, कुछ भी पाना, किसी भी काम में सफल होना मुश्किल नहीं रहता है। वह जिस कार्य में हाथ डालता है वह सफल होता है। लगभग सभी लोग आत्मविश्वास के गुणों के बारे में जानते भी हैं, लेकिन फिर भी अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के बजाय वे और डिप्रेशन में चले जाते हैं।

Must Read: पंचम भाव से जानें अपने बच्चे का भविष्यMust Read: पंचम भाव से जानें अपने बच्चे का भविष्य

आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कई लोग सकारात्मक सोच बढ़ाने वाली पुस्तकें पढ़ते हैं। कई लोग अपने आध्यात्मिक गुरु का मार्गदर्शन लेते हैं। कई लोग योग और ध्यान की ओर प्रवृत्त होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं रत्न विज्ञान में भी आत्मविश्वास बढ़ाने के कई तरीके बताए गए हैं। जी हां, कई तरह के जेमस्टोन हैं जिन्हें धारण करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और सफलता उसके कदम पीछे-पीछे आने लगती है।

आइये हम आपको बताते हैं पांच ऐसे है जेमस्टोन जो व्यक्ति के आत्मविश्वास में चमत्कारिक रूप से वृद्धि करते हैं

सनस्टोन

सनस्टोन

सूर्य की तरह लाल-पीली चमकीली आभा वाले इस स्टोन का प्रभाव व्यक्ति के हृदय और मस्तिष्क पर होता है और उसके धारण करने के कुछ ही घंटों के भीतर व्यक्ति में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। जिन लोगों को यह डर रहता है कि वे जो भी काम करेंगे उसमें हानि होगी, असफलता हाथ लगेगी, परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे या जो बिजनेस शुरू करेंगे वह घाटे में जाएगा, उन लोगों को एक बार सनस्टोन पहनकर जरूर देखना चाहिए। यह व्यक्ति के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाता है।

सिटरिन

सिटरिन

यह पीली-नारंगी, स्वर्ण-सी आभा वाला पुखराज की तरह दिखने वाला स्टोन होता है। आत्मविश्वास बढ़ाने में गजब का असर करता है। सिटरिन धारण करने से व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। उसके मन से नकारात्मक विचार तेजी से बाहर निकल जाते हैं और हर तरह के काम करने को लालायित होता है। इसे सक्सेस स्टोन भी कहा जाता है, क्योंकि इसे धारण करने से सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जो लोग साक्षात्कार देने जा रहे हैं उन्हें सिटरिन पहनकर जाना चाहिए।

गोल्डन बेरिल

गोल्डन बेरिल

यह नीबू पीले रंग की आभा वाला पारदर्शी स्टोन होता है। इस स्टोन में मुख्यतः नेतृत्व क्षमता बढ़ाने वाला गुण और पावर होता है। इसलिए यदि आप नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं या किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो गोल्डन बेरिल आपके लिए सबसे सही स्टोन है। इसे पहनने वाले व्यक्ति के ओरा में से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। इससे व्यक्ति का प्रभाव क्षेत्र बढ़ता है और उसके संपर्क में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति उससे आकर्षित हो जाता है। इससे व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और सफलता मिलती है।

हेमेटाइट

हेमेटाइट

यह काले चारकोल के रंग का पत्थर होता है। नकारात्मकता को ब्लॉक करने में इस स्टोन कोई तोड़ नहीं। यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें दूसरे लोग हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं या उनका आत्मविश्वास डगमगाने का प्रयास करते हैं। ध्यान केंद्रित करने और एकाग्रता के लिए हेमेटाइट धारण करना शुभ होता है। इसलिए यदि आप की किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो आपके लिए हेमेटाइट सबसे बढि़या ऑप्शन है।

मून स्टोन

मून स्टोन

यह नीली-सफेद आभा वाला खूबसूरत पत्थर होता है। अपने नाम के अनुसार इसमें चंद्रमा की तरह चमक होती है। कोमल स्वभाव हाने इस स्टोन को धारण करने से मन का डर और फोबिया निकल जाता है। असफल होने का डर मन से दूर हो जाता है और व्यक्ति पूरे आत्मविश्वास के साथ बड़े से बड़े काम बिना किसी परेशानी और डर के पूरे कर लेता है। अत्यधिक इमोशनल व्यक्तियों को भी इसे धारण करना चाहिए। जो लोग रिश्तों में धोखा खाते है और दोबारा उन्हें जी नहीं पाते उन्हें मून स्टोन जरूर धारण करना चाहिए।

जरूरी बात: इन सभी स्टोन को चांदी की अंगूठी या पेंडेंट में धारण करना चाहिए। इन्हें किसी भी दिन पहना जा सकता है, लेकिन यह ध्यान रहे जिस दिन धारण करें फिर हर हफ्ते उसी दिन इसका शुद्धिकरण करें। शुद्धिकरण के लिए अपने पूजा स्थान में सुबह स्नान के बाद बैठकर इसे गंगाजल या गंगाजल न हो तो ताजे पानी से धोएं और अपने ईष्ट देव और गुरु का ध्यान करके दोबारा पहनें।

English summary
Gemstones have a special significance in Vedic astrology. Gemstones are used from ages of ages to liberate the problems cussed by planets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X