क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: गंभीर रोग का संकेत है हृदय रेखा पर बना लाल तिल

By पं. गजेंद्र शर्मा
Google Oneindia News

नई दिल्ली। हस्तरेखा शास्त्र में हथेली में पाए जाने वाले एक छोटे से छोटे चिन्ह का भी बड़ा महत्व होता है। यह जीवन के रहस्यों पर से पर्दा उठाते हैं। विभिन्न प्रकार के चिन्हों के अलावा तिलों का भी अपना महत्व है, लेकिन यदि हथेली में पाए जाने वाले किसी तिल का रंग लाल हो तो यह किसी विशेष घटना का संकेत देता है।

Must Read: गंभीर रोग का संकेत है हृदय रेखा पर बना लाल तिल

खासकर हृदय रेखा पर यदि लाल रंग का तिल या धब्बा नजर आए तो सावधान हो जाएं, यह किसी गंभीर हृदय रोग का कारण भी बन सकता है।

  • किसी भी हथेली में हृदय रेखा सामान्य तौर पर कनिष्ठिका अंगुली के नीचे बुध पर्वत से प्रारंभ होकर सूर्य और शनि पर्वत को पार करते हुए गुरु और शनि पर्वत के बीच समाप्त होती है। मार्ग में इस रेखा पर कई प्रकार के चिन्ह और रेखाएं हो सकती हैं, लेकिन इस रेखा पर यदि लाल तिल का चिन्ह रेखा के प्रारंभ में हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से बहुत तनाव में रहता है और इसी तनाव के कारण उसे ब्लड प्रेशर संबंधी रोग होता है।
  • हृदय रेखा पर यदि सूर्य पर्वत के नीचे लाल तिल हो तो व्यक्ति को कोई बड़ा सामाजिक, पारिवारिक आघात लगता है, जिसके फलस्वरूप उसे हार्ट अटैक तक आने का अंदेशा रहता है।
  • हृदय रेखा पर यदि शनि पर्वत के नीचे लाल तिल हो तो यह इस बात का सूचक है कि व्यक्ति के संबंध अपने से कम उम्र और अपने से नीचे वर्ग की स्त्री या पुरुष से संबंध बनते हैं और उसके कारण सामाजिक जीवन में उसकी प्रतिष्ठा धूमिल होती है। इसके चलते वह गंभीर हृदय रोगों से घिर जाता है।
  • लाल तिल का चिन्ह यदि हृदय रेखा के अंत में हो तो व्यक्ति को निश्चित रूप से हार्ट अटैक आता है। यदि हृदय रेखा में से निकलकर कई रेखाएं नीचे की ओर जा रही हों तो व्यक्ति को हृदय संबंधी रोग मृत्यु तुल्य कष्ट देते हैं।
  • हृदय रेखा यदि जंजीरदार हो और उसपर एक से अधिक लाल तिल हो तो ऐसा व्यक्ति क्रूर किस्म का होता है और उसे दूसरों की जरा भी फिक्र नहीं होती। ऐसा व्यक्ति कठोर हृदय होता है।
  • हृदय रेखा बुध पर्वत के नीचे से प्रारंभ होकर सूर्य पर्वत के नीचे समाप्त हो जाए और इसके अंतिम बिंदु पर लाल चिन्ह हो तो व्यक्ति को बाल्यावस्था से ही हृदय रोग होते हैं।
  • यदि हृदय रेखा शनि पर्वत के नीचे मस्तिष्क रेखा से मिलती हो तो ऐसे व्यक्ति को बार-बार दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
  • Read Also: Diwali 2017: इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को कीजिए कुछ इस तरह से प्रसन्न
English summary
Congenital melanocytic nevus is a type of melanocytic nevus, the medical term for what is colloquially called a mole, found in infants at birth. here is some facts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X