क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धन तेरस पर अपनी राशि के मुताबिक कौन क्या खरीदे, आपको जान लेना जरूरी है

धनतेरस के दिन वैद्य धन्वन्तिर की जयन्ती भी मनाई जाती है। इस दिन उत्तर भारत में सोना, चाॅदी, बर्तन, कपड़े, वाहन आदि खरीदने की परम्परा प्रचलित है। धनतेरस के दिन नाम राशि के अनुसार करेें खरीददारी तो, धन के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।

By पं. अनुज कुमार शुक्ल
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को धन तेरस का त्यौहार मनाया जाता है। इसी दिन से दीपावली के पाॅच दिवसीय पर्व की शुरूआत हो जाती है। धनतेरस के दिन वैद्य धन्वन्तिर की जयन्ती भी मनाई जाती है। इस दिन उत्तर भारत में सोना, चाॅदी, बर्तन, कपड़े, वाहन आदि खरीदने की परम्परा प्रचलित है किन्तु किसी भी ग्रन्थ-पुराण में इसका उल्लेख नहीं मिलता है। धर्म जब व्यापार के चुंगल में फॅस जाता है तो उसके वास्तविक स्वरूव पर संकट के बादल मंडराने लगते है।

वस्तुतः यह धन त्रयोदशी यमराज से सम्बन्धित एक व्रत है। इस व्रत को जो भी जातक श्रद्धा व विश्वास के साथ रखकर विधिवित पूजन करता है, उसके परिवार में आसमयिक मृत्यु कदापि नहीं होती है। ऐसी मान्यता है।

Dhanteras

पूजन विधि और मुहूर्त

पूजन विधि और मुहूर्त

धन त्रयोदशी के दिन घर के मुख्द्वार पर यमराज के निमित्त दीपदान करना चाहिए। रात्रि को एक दीपक में तेल, एक कौड़ी, काजल, रोली, चावल, गुड़, फल, फूल व मीठे के सहित दीपक जलाकर यमराज का पूजन करना चाहिए। दीप प्रज्जवल्लित करते समय निम्न मन्त्र से प्रार्थना करनी चाहिए।

मृत्युना पाशहस्तेन कालेन भार्याय सह।

त्रयोदश्यां दीपदानात्सूर्यजः प्रीयतामित।।

खरीददारी का शुभ मुहूर्त- 17 अक्टूबर प्रातः 7ः40 मि0 से रात्रि 09ः40 मि0 तक।

व्यवसाय के लिए शुभ मुहूर्त- 17 अक्टूबर मध्यान्ह 12ः10 मि0 से सांय 6ः30 मि0 तक।

Recommended Video

Dhanteras के शुभ मुहूर्त के साथ जानें क्या खरीदें, क्या ना खरीदें, Dhanteras Shubh Muhurat |Boldsky
राशियों के अनुसार करें खरीदारी

राशियों के अनुसार करें खरीदारी

धनतेरस के दिन नाम राशि के अनुसार करेें खरीददारी तो, धन के लिए तरसना नहीं पड़ेगा।

मेष- इस राशि वाले जातक ताॅबे से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी करें तो लाभप्रद रहेगा।

वुष- इस राशि वाले जातक चाॅदी से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी करें। जैसे-चाॅदी का सिक्का, चम्मच, गणेश जी की मूर्ति आदि।

मिथुन- इस राशि वाले जातक शंख, मोतियों की माला, मछली घर और भगवान विष्णु की मूर्ति खरीद सकते है।

कर्क- इस राशि वाले जातक, झाीलों तथा पहाड़ों वाली सीनरी, सजावट से सम्बन्धित वस्तुयें, मैरून रंग के पर्दे, बेडसीट, डिनर सेट आदि खरीद सकते है।

सिंह- इस राशि वाले जातक सोने से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते है।

कन्या- इस राशि वाले जातक इलेक्ट्रानिक वस्तुओं की खरीददारी कर सकते है। जैसे-मोबाइल, लेपटाट, टीवी, फ्रिज, एसी और मिक्सी आदि।

राशि के अनुसार खरीदारी देगी फायदा

राशि के अनुसार खरीदारी देगी फायदा

तुला- इस राशि वाले जातक कृत्रिम ज्वैलरी, दुर्गा जी की मूर्ति और सभी प्रकार के वाहनों की खरीददारी कर सकते है।

वृश्चिक- इस राशि वाले जातक पीतल से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते है।

धुन- इस राशि वाले जातक लाल रंग के गुलदस्ते एंव क्राॅकरी से निर्मित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते है।

मकर- इस राशि वाली महिलायें चाॅदी से निर्मित वे वस्तुयें जो पैरों में पहनने वाली हो। इस राशि वाले पुरूष एक नारियल खरीद सकते है।

कुम्भ- इस राशि वाले जातक हनुमान जी की पंचमुखी की मूर्ति, बाॅस का पौधा और संगीत से सम्बन्धित वस्तुओं की खरीददारी कर सकते है।

मीन- इस राशि वाले जातक चीनी के सिक्के, घड़ी, पुस्तकें, पेन, आदि खरीद सकते है।

Dhanteras or Dhantrayodashi 2017: समृद्धि चाहते हैं तो धनतेरस पर यह मौका न गंवाएDhanteras or Dhantrayodashi 2017: समृद्धि चाहते हैं तो धनतेरस पर यह मौका न गंवाए

Comments
English summary
Diwali 2017: What to buy on this Dhanteras according to your zodiac sign. Know more.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X