क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धनतेरस पर इस बार जरूर करें 5 कौड़ी और 7 गोमती चक्र का प्रयोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का पहला दिन धनतेरस होता है। इस दिन धन के देवता कुबेर और लक्ष्मी की पूजा करने का विधान तो है ही, इसी दिन आयु और आरोग्य के लिए आयुर्वेद के देवता भगवान धनवंतरि की पूजा भी की जाती है। लेकिन इस दिन की सबसे ज्यादा मान्यता धन की पूजा से ही जुड़ी है। इसलिए इस दिन दिन धन की प्राप्ति के लिए अनेक तरह के टोटके, उपाय, तंत्र-मंत्र किए जाते हैं। इस बार धनतेरस 5 नवंबर को आ रही है। आइए जानते हैं इस दिन किया जाने वाला एक ऐसा सिद्ध और चमत्कारिक प्रयोग, जिसे करने से आपके जीवन की आर्थिक समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

कौड़ी और गोमती चक्र से

कौड़ी और गोमती चक्र से

यह प्रयोग जुड़ा है कौड़ी और गोमती चक्र से। मां लक्ष्मी की पूजा में अधिकांश लोग कौड़ी रखते हैं। लक्ष्मी पूजा में कुछ लोग गोमती चक्र भी रखते हैं। लेकिन किसी को इन चीजों का असली प्रयोग पता नहीं है। यह सिद्ध प्रयोग अनेकों बार आजमाया जा चुका है और तंत्र शास्त्र में भी इस प्रयोग के चमत्कारों के बारे में बातें लिखी गई हैं।

ध्यान रहे कौड़ी पूरी सफेद होनी चाहिए

ध्यान रहे कौड़ी पूरी सफेद होनी चाहिए

इस प्रयोग को करने के लिए आपको पांच सफेद कौड़ी की जरूरत होगी। ध्यान रहे कौड़ी पूरी सफेद होनी चाहिए, उन पर किसी प्रकार का दाग-धब्बा नहीं होना चाहिए। इसी तरह सात गोमती चक्र लाएं। ये दोनों चीजें किसी पूजा-पाठ के सामान मिलने वाली दुकान पर आसानी से मिल जाएंगी। धनतेरस के दिन ये दोनों चीजें खरीदकर ले आएं। अब संध्याकाल में स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें और अपने पूजा स्थान लाल सूती कपड़े के आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने चौकी पर मां लक्ष्मी और कुबेर की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।

अष्टदल कलम

उनके सामने चौकी पर ही चावल से अष्टदल कलम बनाएं और उसके मध्य में लाल कमल का फूल रखें। एक पात्र में कौड़ी और गोमती चक्र रखकर उन्हें गंगाजल से अच्छे से धो लें। इन्हें साफ कपड़े से पोंछने के बाद कमल के फूल पर रखें और इन पर केसर की बिंदी लगाएं। धूप-दीप से आरती करें और इसके बाद कनकधारा स्तोत्र के सात पाठ और श्रीसूक्त के पांच पाठ करें। इसके बाद कौड़ी, गोमती चक्र, कमल का फूल और कुछ दाने चावल के लेकर इन्हें लाल रेशमी वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें।

यह होंगे लाभ

यह होंगे लाभ

  • आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा। बार-बार धन की हानि नहीं होगी।
  • कर्ज से छुटकारा मिलेगा। कुबेर की कृपा से आपके पास धन का संग्रहण होने लगेगा।
  • समस्त प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। भूमि, भवन, वाहन खरीदने के योग बनेंगे।
  • उधार दिया हुआ पैसा कभी फंसेगा नहीं। जो पैसा फंसा हुआ है व आपके पास जल्द लौट आएगा।
  • आजीविका का संकट दूर होगा। यदि आपके पास नौकरी व्यवसाय नहीं है तो तीन महीने के भीतर परेशानी दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र का शुभकारक योग 31 अक्टूबर कोयह भी पढ़ें: Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र का शुभकारक योग 31 अक्टूबर को

Comments
English summary
Dhanteras is the first day of five days long Diwali festivities. On the day of Dhantrayodashi, Goddess Lakshmi came out of the ocean during the churning of the Milky Sea.here is Puja Timings and Muhurat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X