क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सफेद गुंजा है बेहद कल्याणकारी, इसके प्रयोग से बदल जाती है किस्मत

By Pt. Anuj K Shukla
Google Oneindia News

लखनऊ। गुंजा के फूल सेम की तरह होते है। इसे रत्ती भी कहते है, इसकी लता भी होती है, इसमें लाल या सफेद रंग के फल लगते है। इनके मुंह पर काला धब्बा होता है, जो टोपी जैसा लगता है।

आईये जानते है कि गुंजा के और क्या-क्या लाभ होते है...

  • भय नाश-अगर आप हमेशा किसी अनजान भय से परेशान रहते है तो सफेद गुंजा की जड़ को अभिमंत्रित करके गले में धारण करें। इसे पहनने से मस्तक रोग, मिर्गी, उन्माद, भूत व भय दूर होता है।
  • विष निवारक-विष के प्रभाव से अचेत हो तो इसकी जड़ को साफ पानी में घिसकर रोगी को पिलाने से विष का शमन हो जाता है।
अधिक लाभ

अधिक लाभ

  • ज्ञानवर्धक-सफेद गुंजा को बकरी के दूध में चन्दन की भाॅति घिसकर हथेली पर रगड़े, इसमें बुद्धि तीव्र होती है। यदि इसके साथ गायत्री मन्त्र की एक माला का रोज जाप किया जाये तो अधिक लाभ मिलता है।
  • पुरूषत्व-भैंस के घी में गुंजा को चंदन की भाॅति घिसकर मालिश करने से वीर्य स्तभंन होता है। यह प्रयोग तभी करें, जब शिथिलता बढ़े। नित्य प्रयोग न करें।
  • आपसी प्रेम में मदद करता है

    आपसी प्रेम में मदद करता है

    • मृत चैतन्य-गुलाब के रस में गुंजा मूल में घिसकर मृतक के नाड़ी संस्थान पर लगाने से चैतन्यता आ जाती है। इसी दौरान मृत संजीवन मन्त्र का जाप करने से शीघ्र लाभ होता है।
    • वर-वधु की सुरक्षा-विवाह में वर-वधु दोनों लोग सफेद गुंजा की जड़ को अभिमंत्रित करके अपने-अपने गले में बाॅधें। ऐसा करने से दोनों की सुरक्षा रहती है। साथ में आपसी प्रेम बना रहता है।
    • दिव्य दृष्टि के लिए

      दिव्य दृष्टि के लिए

      • दुर्घटना से बचाव एवं सन्तान कलह से मुक्ति हेतु-शनिवार के दिन लाल गुंजा की जड़ को अभिमंत्रित करके अपने घर में रखने से दुर्घटना से बचाव होता है एवं सन्तान बु़िद्ध नियत्रित होती है।
      • दिव्य दृष्टि के लिए-शहद के साथ सफेद गुंजा की जड़ को रगड़कर काजल लगाने से दिव्य दृष्टि प्राप्ति होती है।
      • नींद न आये-जिन लोगों को नींद की कमी रहती है, वे लोग सफेद गुंजा की जड़ को अपने सिरहाने रखें। ऐसा करने से नींद अच्छी आती है।
      •  मोतियाबिन्द जैसे रोग में लाभ मिलता है

        मोतियाबिन्द जैसे रोग में लाभ मिलता है

        • नेत्र लाभ-इसकी जड़ को देशी घी व गुलाब जल में घिसकर काजल लगाने से मोतियाबिन्द जैसे रोग में लाभ मिलता है।
        • बुरी नजर से बचने के लिए-यदि आप किसी की बुरी नजर से बचना चाहते है तो लाल गुंजा की जड़ को अभिमंत्रित करके अपने पास रखें। लाल गुंजा की जड़ अपने पास रखने की किसी की भी बुरी नजर का आप पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: नागकेसर के चमत्कारिक उपाय जानकर हैरान रह जाएंगे आपयह भी पढ़ें: नागकेसर के चमत्कारिक उपाय जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Comments
English summary
White coral gemstone is associated with the dominating planet mars according to astrology that altogether bring positive results in the lives of its wearer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X