क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में हालात सामान्य, लॉ एंड आर्डर को लेकर विरोधी कर रहे गलत प्रचार: लालजीत सिंह भुल्लर

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बेहतर और हम सब सेफ हैं।

Google Oneindia News
भगवंत मान

जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण स्थिति सत्ताधारी पार्टी के लिए है क्योंकि गत वर्ष संगरूर में उपचुनाव हुआ तो आम आदमी पार्टी हार गई। इसलिए पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा चैलेंज है कि इस लोकसभा उपचुनाव को जीता जाए तथा यह पार्टी की प्रतिष्ठा पर भी एक बहुत बड़ा सवाल है।

सभी मंत्री, सभी विधायक इस हलके में प्रचार कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति जानने के लिए पंजाब केसरी की ओर से राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार में परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ हुई विशेष बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि सरदार भगवंत सिंह मान जब पंजाब के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने संगरूर लोकसभा सीट से त्यागपत्र दिया था और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 3 महीने में ही संगरूर उपचुनाव आ गए।

चूंकि सरकार को बने अभी थोड़ा समय हुआ था, कम समय में सभी वायदे पूरे नहीं हो सकते थे और जनता चाहती है कि रातों-रात वायदे पूरे हो जाएं। हर एक वायदे को पूरा करने के लिए वित्त एवं समय की आवश्यकता होती है। संगरूर उपचुनाव हारने का बड़ा कारण लोगों की उम्मीदें ज्यादा थीं और सरकार को बने समय बहुत कम हुआ था। उसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने काफी काम किए हैं, जैसे 28000 युवाओं को नौकरी दी गई, 600 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वायदा पूरा किया गया, जिससे 90 प्रतिशत लोगों के बिल जीरो आए। लॉ एंड आर्डर को लेकर विरोधी दल जितना मर्जी गलत प्रचार कर लें, पंजाब में हालात सामान्य हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान सबसे बड़े किसान हितैषी
बेमौसमी बारिश के कारण तबाह हुई फसलों के मुआवजे के पैसे किसानों के बैंक खातों में चले गए हैं। भले ही अभी गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है या काटी जा रही है। मूंगी की फसल पर 7200 से 7500 एम.एस.पी. दी गई, जिससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसानों के कितने बड़े हितैषी हैं। इसके अलावा 500 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। दवाई और टैस्ट सब कुछ मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।

गैंगस्टर रिवायती पार्टियों की देन सबसे ज्यादा
अगर सरकार इस समय घिरी है तो वह है लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति। विरोधी पक्ष कहता है कि अनाड़ी लोगों के हाथ सत्ता आ गई है और इनसे पंजाब के हालात संभाले नहीं जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि पंजाब के हालात पर बात करें तो हालात तो कनाडा और अमरीका जैसे देशों में भी ठीक नहीं हैं। गैंगस्टर कोई आम आदमी पार्टी की सरकार के 12-13 महीने के कार्यकाल में पैदा नहीं हुए हैं। गैंगस्टर पिछली सरकारों की देन हैं। पुरानी रिवायती पार्टियों द्वारा नौजवानों को गलत रास्ते पर लाया गया। नौजवानों पर पर्चे दर्ज करवाए गए और इनको गैंगस्टर नाम दिया गया। जहां इन नेताओं को इनसे खतरा पैदा हुआ तो वहां इन गैंगस्टरों को गोलियां तक मरवा दीं।

कोई भी अपनी मां की कोख से गैंगस्टर पैदा नहीं हुआ और न ही कोई नौजवान गैंगस्टर बनना चाहता है। हालातों और सरकार के नाजायज पर्चों ने उन्हें गैंगस्टर बनने पर मजबूर कर दिया। यदि हम लॉ एंड आर्डर की स्थिति की बात करें तो गत महीने अजनाला में जो घटना हुई अगर रिवायती पार्टियों की सरकार होती तो वहां बहबलकलां जैसा कांड हो सकता था। यह मुख्यमंत्री भगवंत मान की परिपक्व सोच का नतीजा है कि बिना खून का कतरा बहे इस मसले को हल कर लिया गया। लोग सब देख और समझ रहे हैं। युवाओं को नौकरियां दी गईं तो मैरिट के आधार पर दी गईं। मोरिंडा में जो घटना हुई है वह ङ्क्षनदनीय है और दोषी को उसकी सजा जरूर मिलेगी।

अकालियों ने कौन से जेब से पैसे खर्च कर सेवा केंद्र बनाए थे
अकाली दल आरोप लगा रहा है कि हमारे द्वारा खोले गए सेवा केंद्रों को रंग करके आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, जोकि आम आदमी की आंखों में धूल डाली गई है। इस पर मंत्री ने कहा कि जिन सेवा केंद्रों की बात की जा रही है उनके हालात यह थे कि कांग्रेस सरकार ने उन सेवा केंद्रों को बंद कर दिया था और लोगों ने वहां पशु बांधने शुरू कर दिए थे और इनमें लगे कम्प्यूटरों को लोग चोरी करके ले गए थे। इन सेवा केंद्रों पर सरकार के पैसे लगे थे। पंजाब के लोगों के पैसे से ये बिल्डिंगें तैयार हुई थीं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन बिल्डिंगों को रिपेयर करवाकर आम आदमी क्लीनिक खोल दिए। खंडहर बनी इमारतें रिपेयर के बाद अब लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही हैं तो इसमें गलत क्या हुआ है।

Comments
English summary
Situation normal Punjab opponents doing wrong propaganda law order Laljit Singh Bhullar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X