क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रांची देश का इकलौता शहर, जहां फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए बने 3 मार्केट

रांची, 28 नवंबर: रांची सहित झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का सबसे अधिक काम हुआ है। पूरे देश में रांची इकलौता शहर है, जहां फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए तीन मार्केट बनाए गए हैं।

Google Oneindia News

रांची, 28 नवंबर: रांची सहित झारखंड में फुटपाथ दुकानदारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का सबसे अधिक काम हुआ है। पूरे देश में रांची इकलौता शहर है, जहां फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए तीन मार्केट बनाए गए हैं। आठ जोन में मार्केट बनाने की योजना है। वहीं देश में सबसे खराब स्थिति छत्तीसगढ़ की है, जहां फुटपाथ दुकानदारों के लिए कोई काम नहीं हुआ है।

jharkhand

वहां फुटपाथ दुकानदारों के सामान जब्त कर जला दिए गए। बंगाल-मणिपुर सहित अन्य राज्यों में 30 से 40 प्रतिशत काम हुए है। यह जानकारी रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की महासचिव अनिता दास ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट में नेशनल हॉकर समिट कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने फुटपाथ दुकानदारों के जीवन स्तर सुधारने पर मंत्रणा की।

दुकानदारों की स्थिति से सरकार को अवगत कराएंगे : घोष
नेशनल हॉकर फेडरेशन के महासचिव शक्तिमान घोष ने कहा कि झारखंड सरकार ने फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए बेहतरीन काम किया है। टाउन वेंडिंग कमेटी को पूरी शक्ति मिलने से वास्तविक वेंडरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। वर्तमान में कुछ पदाधिकारियों की मिलीभगत से गलत लोग भी वेंडर्स का हक मार रहे हैं। उसे रोकने की जरूरत है। घोष ने कहा कि अगले तीन दिनों चलने वाले इस कार्यक्रम में मंथन के बाद निकले विचारों से सरकार को भी अवगत कराया जाएगा।

Comments
English summary
Ranchi is the only city in the country where 3 markets have been built to accommodate street vendors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X