क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में नहरों के नवीनीकरण के लिए CM मान ने केंद्र सरकार से मांगा आर्थिक पैकेज

By Vijay Singh
Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार से नहर परियोजना के नवीनीकरण हेतु आर्थिक पैकेज की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कल केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से मुलाकात की। जहां उन्होंने लुधियाना के बुड्ढा नाला परियोजना में भी केंद्र सरकार से मदद मांगी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में नहरी प्रबंध के नवीनीकरण के लिए विशेष फंड अलॉट करने की मांग की।

Punjab CM Mann seeks package from central government for renovation of canals in Punjab

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, आजादी से पहले बनी अपर बारी दोआब नहर (यूबीडीसी) का अब बुरा हाल है। इस कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भगवंत मान ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि आजादी के बाद बनी नहरों को भी मजबूत करने और उनका नवीनीकरण करने की जरूरत है। इसके लिए केंद्र सरकार को राज्य को विशेष पैकेज देना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि इससे नहरों के पानी की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी और राज्य के किसानों को फायदा होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भगवंत मान को पूर्ण सहयोग और तालमेल का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब सरकार की मांगों पर विचार करेगी।

बुड्ढा नाले के लिए केंद्र से मांगी मदद
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को यह भी बताया कि राज्य सरकार ने सतलुज नदी की सहायक नदी बुड्ढा नाले की सफाई का प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो लुधियाना जिले से गुजरने वाली नदी के लगभग बराबर चलता है और आखिकार नदी में मिल जाता है। नाले की कुल लंबाई 47.55 किलोमीटर है, जिसमें से 14 किलोमीटर लुधियाना शहर से गुजरता है और शहर को दो हिस्सों में बांटता है।

AAP का BJP को गढ़ में ही झटका: भाजपा नेता परेश वसावा केजरीवाल की पार्टी में आ गएAAP का BJP को गढ़ में ही झटका: भाजपा नेता परेश वसावा केजरीवाल की पार्टी में आ गए

भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने इस नाले की सफाई के लिए 850 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें नए एसटीपी और सीईटीपी के निर्माण के अलावा मौजूदा नाले को अपग्रेड करना शामिल है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस प्रोजेक्ट का 54 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और यह मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। भगवंत मान ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह नई तकनीकें लाने के लिए इस प्रोजेक्ट में राज्य सरकार की मदद करे।

Comments
English summary
Punjab CM Mann seeks package from central government for renovation of canals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X