क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार ने चिरायु स्कीम से गरीब परिवारों को दी स्वास्थ्य की गारंटी: दुष्यंत चौटाला

Google Oneindia News

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां पर गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की गारंटी दी गई है। उन्होंने कहा कि अब गरीब व्यक्ति को अपना इलाज करवाने में दिक्कत नहीं आएगी इसके लिए हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिलकर चिरायु हरियाणा नाम की स्कीम लागू की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश में 28 लाख से भी ज्यादा परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे और इससे एक करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा।

Government has given health guarantee to poor families through Chirayu scheme: Dy cm Dushyant Chautala

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह सभी कार्ड 31 दिसम्बर तक लाभार्थियों तक पहुंचा दिए जाएगे। सोमवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला यमुनानगर में आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह आज गरीब परिवारों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब परिवारों के स्वास्थ्य की चिंता की है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी परिवार पहचान पत्र में आय 1 लाख 80 हजार से कम है उन्हें पीले राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है और आने वाले 30 दिनों में खाद्य आपूर्ति विभाग स्वयं इनके पीले कार्ड बनवाकर घर भेजेगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी आशा-आंगनवाड़ी वर्कर्स और समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि इस ऐतिहासिक योजना का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि पात्रों को इसका लाभ मिल सके।

इस कार्यक्रम में अचानक काजल नाम की एक महिला उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिली और उन्होंने कहा कि मुझे तो इस कार्यक्रम का पता भी नहीं था। वे तो अस्पताल में दवाई लेने आई थी। उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कहा कि मेरे परिवार का आयुष्मान कार्ड तो बना है परंतु उसमें पूरा परिवार शामिल नहीं किया गया है।

सरपंच पोर्टल पर दें प्रस्ताव, तत्काल मिलेगी मंजूरी : दुष्यंत चौटालासरपंच पोर्टल पर दें प्रस्ताव, तत्काल मिलेगी मंजूरी : दुष्यंत चौटाला

काजल की बात सुनकर स्वयं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास गए और काजल के पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया इसके लिए काजल ने खुश होकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि यमुनानगर जिले में पहले 94 हजार परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता था परंतु परिवार पहचान पत्र योजना के तहत आने वाले आंकड़े में 1 लाख 42 हजार परिवारों को ओर शामिल किया जाएगा और यह कार्य लगातार जारी रहेगा। इस योजना के तहत जिले के 5 लाख 17 हजार लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा।

Comments
English summary
Government has given health guarantee to poor families through Chirayu scheme: Dy cm Dushyant Chautala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X