क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Som Pradosh Vrat 2022: सोमप्रदोष आज, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

यदि आप आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो सोमप्रदोष के दिन ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। धन की आवक खुलने लगेगी। कर्ज मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।

Google Oneindia News
 Som Pradosh Vrat 2022

Som Pradosh Vrat 2022: मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष में सोमप्रदोष का संयोग 5 दिसंबर 2022 को बन रहा है। भगवान नारायण के प्रिय मास मार्गशीर्ष में शिवजी की उपासना का प्रमुख व्रत सोमवार के दिन आना अत्यंत शुभ है। इस दिन भगवान नारायण और शिवजी दोनों की कृपा प्राप्त होगी। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पारंपरिक पूजा के अलावा कुछ विशेष प्रयोग आपके जीवन से संकटों का नाश कर देंगे। ये पांच प्रयोग भिन्न-भिन्न कामनाओं की पूर्ति के लिए है।

धन प्राप्ति के लिए : भगवान शिव लक्ष्मी प्रदाता कहे गए हैं। यदि आप आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो सोमप्रदोष के दिन प्रदोषकाल में किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान को एक तांबे के कलश में जल लेकर उसमें थोड़ा सा लाल चंदन डालें और अर्पित करें। ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। धन की आवक खुलने लगेगी। कर्ज मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।

रोग मुक्ति के लिए : यदि परिवार मे कोई बीमार है और ठीक नहीं हो रहा तो प्रदोषकाल में आंवला मिश्रित जल से शिवजी का अभिषेक करें, रोगी व्यक्ति का नाम लेकर उसके स्वस्थ होने की कामना करके जल अर्पित करेंगे तो रोगी एक सप्ताह में अवश्य ठीक होने लगेगा।

विवाह सुख के लिए : जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है। बात बार-बार शुरू होने के बाद भी पक्की नहीं हो पा रही है तो प्रदोषकाल के दिन शिव-पार्वती का पूजन करें और शिवजी को हल्दी मिश्रित जल अर्पित करें।

नौकरी-व्यापार के लिए : जिन लोगों के पास नौकरी नहीं है या नौकरी में उन्नति नहीं हो पा रही है। या जिनका व्यापार-व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा है तो वे प्रदोषकाल में शिवपूजन करें और 21 बिल्व पत्र पर चंदन से ऊं लिखकर शिवजी को अपनी मनोकामना बोलते हुए अर्पित करें।

संतान प्राप्ति के लिए : जिन लोगों को संतान सुख में बाधा है। संतान नहीं हो पा रही या स्त्री को गर्भपात हो जाता है तो वे प्रदोषव्रत रखकर सायंकाल पूजन करें। शिवजी को 108 बिल्व पत्र पर शहद लगाकर अर्पित करें।

Som Pradosh Vrat 2022 Date: सोम प्रदोष व्रत का मुहूर्त, तिथि, पूजा-विधि और मंत्रSom Pradosh Vrat 2022 Date: सोम प्रदोष व्रत का मुहूर्त, तिथि, पूजा-विधि और मंत्र

English summary
Som Pradosh Vrat 2022 Today. Do these remedy to get money and Happiness, Details Here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X