क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shardiya Navratri 2022: गज पर सवार होकर आएंगी मां अंबे ,नाव पर होंगी विदा, जानिए क्या है इसका मतलब?

By ज्ञानेंद्र शास्त्री
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 25 सितंबर। आदि शक्ति के दिन की शुरुआत यानी कि शारदीय नवरात्र का प्रारंभ सोमवार से होने जा रहा है। नवरात्रि उत्सव की तैयारी जोरों पर है, कहीं लोग डांडिया खेलने की तैयारी कर रहे हैं तो कहीं पर गरबा खेलने का अभ्यास किया जा रहा है तो वहीं कहीं लोग अभी से ही घरों में कलश स्थापना की तैयारी में जुटे हैं। इस बार पूरे नौ दिनों का नवरात्र है, जो अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आ रहा है।

इस बार मां दुर्गा गज पर सवार होकर आ रही हैं...

इस बार मां दुर्गा गज पर सवार होकर आ रही हैं...

इस बार मां दुर्गा गज पर सवार होकर आ रही हैं, वैसे तो मां का वाहन सिंह है लेकिन ऐसा माना जाता है कि धरती पर जब नवरात्र के दिनों में मां का आगमन होता है तो उनकी सवारी बदल जाती है, जो कि आने वाले वक्त का संकेत भी होता है। ज्योतिष लोग मां के वाहन से आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ होने का अनुमान लगाते हैं। दरअसल मां की सवारी नवरात्रि के दिन के प्रारंभ होने के हिसाब से होती है।

दिन के हिसाब से होती है मां की सवारी

दिन के हिसाब से होती है मां की सवारी

  • सोमवार को मां की सवारी: हाथी।
  • मंगलवार को मां की सवारी: अश्व यानी घोड़ा।
  • बुधवार को मां की सवारी: नाव।
  • गुरूवार को मां की सवारी: डोली।
  • शुक्रवार को मां की सवारी: डोली।
  • शनिवार को मां की सवारी: अश्व यानी घोड़ा।
  • रविवार को मां की सवारी: हाथी।
सुख, समृद्धि और वैभव का मानक

सुख, समृद्धि और वैभव का मानक

अब इस बार नवरात्रि सोमवार को प्रारंभ हो रही है यानी कि इस बार मां की सवारी हाथी हैं और हाथी सुख, समृद्धि और वैभव का मानक है, ऐसे में माना जा रहा है कि ये नवरात्र आमजन और देश के लिए थी सुख, समृद्धि और वैभव लेकर आने वाला है।

नाव पर होंगी विदा

नाव पर होंगी विदा

तो वहीं दुर्गा विसर्जन 5 अक्टूबर को है और उस दिन बुधवार है यानी कि मां दुर्गा नाव पर विदा होगी। ये भी एक शुभ संकेत है, क्योंकि नाव की सवारी शांति, खुशी और कामनाओं की पूर्ति का प्रतीक है। कुल मिलाकर ये नवरात्रि सभी के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आ रही है।

ये हैं नवरात्रि के 9 खास दिन

ये हैं नवरात्रि के 9 खास दिन

  • 26 सितंबर- घटस्थापना, शारदीय नवरात्रि प्रारंभ, शैलपुत्री पूजन
  • 27 सितंबर- द्वितीया, ब्रह्मचारिणी पूजन
  • 28 सितंबर- तृतीया, चंद्रघंटा पूजन
  • 29 सितंबर- चतुर्थी, कूष्मांडा पूजन
  • 30 सितंबर- पंचमी, स्कंदमाता पूजन
  • 1 अक्टूबर- षष्ठी, कात्यायनी पूजन
  • 2 अक्टूबर- सप्तमी, कालरात्रि पूजन
  • 3 अक्टूबर- महाअष्टमी, महागौरी पूजन
  • 4 अक्टूबर- महानवमी, सिद्धिदात्री पूजन, हवन-पूजन, नवरात्रि उत्थापन
  • 5 अक्टूबर- दुर्गा विसर्जन

Shardiya Navratri 2022 : घटस्थापना के साथ 26 सितंबर से प्रारंभ होगी शारदीय नवरात्रि, जानिए मुहूर्तShardiya Navratri 2022 : घटस्थापना के साथ 26 सितंबर से प्रारंभ होगी शारदीय नवरात्रि, जानिए मुहूर्त

Comments
English summary
The nine-day Shardiya Navratri festival,is scheduled to start from September 26, 2022 and conclude on October 5, 2022.Maa Durga will come riding on an elephant and will go on the boat, its Good or Bad? , read details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X