keyboard_backspace

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया चंपावत जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

उत्तराखंड: सीएम रावत ने चंपावत में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कियाव

Google Oneindia News

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज चंपावत जिला अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कोरोना के चलते 100 एलपीएम के क्रायोजेनिक के इस आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण वर्चुअली किया। तीरथ सिंह रावत ने इस प्लांट के उद्घाटन के बाद कहा कि चंपावत जिला ऑक्सीजनके मामले में अब आत्मनिर्भर हो गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट को पीएम केयर्स फंड से तैयार किया गया है।

uttarakhand, tirath singh rawat, oxygen plants in champawat dist hospital, champawat, oxygen, coronavirus, no index, उत्तराखंड

उत्तराखंड के चंपावत जिले के अस्पताल में शनिवार को जिस प्लांट का उद्घाटन किया है, उसकी क्षमता 100 एलपीएम है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित पर्यटन व्यवसायियों के लिए राहत पैकेज देने का फैसला करने के बाद प्रदेश सरकार समाज के अन्य वर्गों के लिए राहत की दूसरी डोज देने जा रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मुताबिक पर्यटन विभाग की तरह सभी विभागों को राहत पैकेज के प्रस्ताव बनाने को कहा गया है। सरकार इन सभी प्रस्तावों पर विचार कर राहत पैकेज देने की घोषणा करेगी।

कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश सरकार की योजना समाज के हर प्रभावित को कुछ न कुछ राहत देने की है। ये राहत अलग-अलग रूपों में हो सकती है। मसलन, बिलों, लाइसेंस व अन्य क्षेत्रों में रियायत देकर या नकद आर्थिक सहायता के माध्यम से राहत देने पर विचार हो रहा है। अधिकारी पहली लहर के दौरान दिए गए राहत पैकेज का भी अध्ययन कर रहे हैं।

स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाले वर्गों, परिवहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों, होटल ढाबों में काम करने वाले कर्मचारियों, छोटे व्यवसाय से आजीविका चलाने वाले लोगों को सरकार कुछ न कुछ राहत देने की सोच रही है। इसके अलावा राज्य के बिजली व पानी के उपभोक्ताओं, असंगठित क्षेत्र के कारोबार से जुड़े लोगों को राहत की डोज दी जाएगी। कोविड महामारी की दूसरी लहर में राज्य का हर वर्ग किसी न किसी रूप से प्रभावित हुआ है। सरकार ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत दी है।

उत्तराखंड उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आय़ोग को लिखा पत्रउत्तराखंड उपचुनावों को लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आय़ोग को लिखा पत्र

English summary
uttarakhand cm tirath singh rawat inaugurate oxygen plants in champawat dist hospital
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X