keyboard_backspace

UP: शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए जिलों में बनेंगे अलग बूथ

यूपी में शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए बनेंगे अलग बूथ

Google Oneindia News

लखनऊ, 25 मई: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार टीकाकरण तेज करने पर जोर दे रही है। राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षकों को आसानी से और जल्दी टीका मिल सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य कर्मचारियों की टीकाकरण के लिए सभी जिलों में बूथ स्थापित किए जाएंगे।

separate coronavirus vaccination booths for teachers and state govt employees in uttar pradesh

कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला किया है कि शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाएगी। राज्य कर्मियों के लिए जिला मुख्यालय से लेकर विकासखंड स्तर तक अलग से बूथ की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य कर्मचारियों की टीकाकरण के लिए सभी जिलों में बूथ स्थापित किए जाएं। इन्हें जिला, तहसील और विकासखंड मुख्यालय स्तर पर संचालित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अध्यापकों के टीकाकरण के काम को भी आगे बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है। इसके लिए हर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों को केंद्र बिंदु बनाकर भी काम किया जाएगा. इसी तरह एक जून से 18 से 44 साल आयुवर्ग के लिए सभी जिलों में टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 साल से ऊपर वालों के लोगों का केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करवा रही है। 24 मई को प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया है।

म‍िर्जापुर पहुंचे सीएम योगी, कोव‍िड सेंटर का ल‍िया जायजा, ऑक्‍सीजन प्‍लांट का क‍िया शुभारंभम‍िर्जापुर पहुंचे सीएम योगी, कोव‍िड सेंटर का ल‍िया जायजा, ऑक्‍सीजन प्‍लांट का क‍िया शुभारंभ

टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि फिलहाल प्रदेश में तीन कंपनियों की वैक्सीन उपलब्ध है। जल्द ही अन्य कंपनियों की वैक्सीन की उपलब्धता भी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी लोगों के लिए वैक्सीन की उपलबधता सुनिश्चित कराने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में प्रयास की जरुरत है कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इसमें प्रतिभाग करें।

Comments
English summary
separate coronavirus vaccination booths for teachers and state govt employees in uttar pradesh
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X