keyboard_backspace

निगमों और बोर्डों के जरिये भी राजस्व बढ़वाएगी अब हरियाणा सरकार, सीएम मनोहर लाल की मीटिंग

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशकों को घाटा खत्म कर लाभकारी योजनाएं बनाकर उन पर काम करने के निर्देश दिए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस राज में समस्त बोर्ड एवं निगम घाटे में चल रहे थे। उनकी माली हालत बेहद खराब थी। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में आधे से ज्यादा बोर्ड एवं निगम लाभ की स्थिति में पहुंच गए हैं।

Haryana government

मनोहर लाल ने कहा कि बोर्ड व निगमों के चेयरमैन तथा अधिकारियों का दायित्व है कि वे मिलकर ऐसी योजनाएं बनाएं, जिनसे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो तथा जनकल्याण के हित साधने में मदद मिल सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार शाम को हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत द्वारा सौंपे तीन करोड़ दो लाख 40 हजार 830 रुपये के लाभांश चेक को प्राप्त करने के बाद अधिकारियों के साथ संवाद कर रहे थे।

कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशेक अशोक कुमार शर्मा, सचिव विनीत चावला और वित्त अधिकारी मनोज कुमार भी मुख्यमंत्री को सौंपे गए चेक के दौरान मौजूद रहे। हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन ने पृथला के निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत के चेयरमैन पद के कार्यकाल में पिछले साल 4840 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया है।

Haryana

मुख्यमंत्री को चेक सौंपने के बाद नयनपाल रावत ने बताया कि वर्ष 2018-19 में वेयर हाउसिंग कारपोरेशन लाभ की स्थिति में पहुंच गया था। लाभ की यह राशि हर साल बढ़ रही है। फिलहाल निगम 112 गोदाम का संचालन कर रहा है, जिनकी भंडारण क्षमता 24.57 लाख मीट्रिक टन है। नयाबांस, कालांवाली और हिसार में 37012 मीट्रिक टन क्षमता के नए गोदाम बनाए जा रहे हैं। नसीपुर, कुरुक्षेत्र यूनिट वन, शाहबाद, घीर, जींद, समालखा, अंबाला, सेवली और पूंडरी में 34186 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम बनेंगे।

हरियाणा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, कहा- गर्मी में हमारे हिस्से का पानी रोक रखा, पूरा छुड़वाएंहरियाणा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार, कहा- गर्मी में हमारे हिस्से का पानी रोक रखा, पूरा छुड़वाएं

हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के साथ मिलकर 11 स्थानों पर 191184 मीट्रिक टन तथा शूगरफेड के साथ मिलकर 81406 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दोनों के साथ वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का एमओयू हो चुका है। कृषि सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने बताया कि एक अक्टूबर से हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम (एमएमएस) को लागू कर दिया जाएगा।

Comments
English summary
Haryana government will increase revenue through municipal corporations and board, meeting of CM Manohar Lal
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X