keyboard_backspace

हरियाणा: दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल लाइन का करनाल तक होगा विस्तार, मिली मंजूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली/चंडीगढ़, जून 30। केंद्र सरकार की रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना के तहत अब दिल्ली-पानीपत रैपिड रेल लाइन करनाल तक जाएगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसकी इसी वर्ष अक्तूबर माह तक व्यवहार्यता देख ली जाएगी।

Rapid Rail

इसके अतिरिक्त केंद्रीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने आश्वस्त किया है कि दिल्ली-गुरुग्राम-राजस्थान सीमा तक रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना को भी गति देने के लिए दिल्ली सरकार से बात की जाएगी।

हरियाणा में लंबित कई परियोजनाओं में तीव्रता लाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इन परियोजनाओं में न सिर्फ तीव्रता लाने का बल्कि वित्तीय सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह सबसे पहले केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और इसके बाद केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा से भी मिले।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलने के बाद सीएम ने बताया कि ज्योतिसर (कुरूक्षेत्र) में महाभारत व गीता से संदर्भित एक विश्वस्तरीय वर्चुअल म्यूजियम विकसित किए जाने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय वित्तीय सहयोग करेगा। कुरूक्षेत्र में 99 करोड़ रुपये की कृष्णा सर्किट-दो परियोजना व 97 करोड़ रुपये की हैरिटेज सर्किट परियोजना के लिए केंद्र से वित्त की मांग की गई है।

Comments
English summary
Haryana: Delhi-Panipat rapid rail line will be extended up to Karnal, approved
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X