keyboard_backspace

हरियाणा: हिसार जिले के आदमपुर को मिला नगरपालिका का दर्जा, लोगों ने मनाई खुशी

Google Oneindia News

हिसार, जून 30। हरियाणा के हिसार जिले में आदमपुर इलाके को नगरपालिका घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा की राजनीति में आदमपुर की हमेशा से खास भूमिका रही है। सरकार के निर्देशों के तहत मंगलवार को शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग ने आदमपुर को नगरपालिका बनाए जाने की अंतिम अधिसूचना जारी की गई है। इसके बाद आगामी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंडी आदमपुर, गांव आदमपुर व जवाहर नगर पंचायत को मिलाकर आदमपुर नगरपालिका बनाया गया है। इसके तहत आदमपुर नगरपालिका की सीमाओं का निर्धारण किया गया है। वहीं लोगों ने सरकार के इस फैसले पर मिठाई बांट खुशी मनाई।

manohar lal Khattar

कैसे हरियाणा की राजनीति में आदमपुर की है खास भूमिका?

बता दें कि आदमपुर को उपमंडल बनाने का सफर 1991 में शुरू हुआ था। उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल ने आदमपुर को उपमंडल का दर्जा दिया था। उसके बाद 1996 में हविपा-भाजपा सरकार बनी। गठबंधन के मुख्यमंत्री बंसीलाल ने तोशाम व आदमपुर का उपमंडल का दर्जा समाप्त कर दिया। इसके बाद इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री पद पर आसीन होते ही तोशाम व आदमपुर को फिर से उपमंडल का दर्जा दे डाला। उन्होंने इसे विधानसभा में भी पारित करवा दिया, लेकिन सत्ता परिवर्तन हुआ और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनी। इसके बाद ये मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

सीएम मनोहर लाल ने दोबारा जगाई उम्मीद

सीएम मनोहर लाल ने 24 जून 2018 में सदलपुर में जलपान कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आदमपुर को नगरपालिका बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए भाजपा नेताओं को निर्देश देते हुए सभी पंचायतों से बात करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। बाद में विधानसभा चुनावों में यह मुद्दा उठा तो भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने इस पर ध्यान देना आरंभ किया। चुनाव हारने के बाद वो आदमपुर में ज्यादा सक्रिय हो गई। नगरपालिका बनाने के लिए उन्होंने प्रयास को और अधिक तेज कर दिए। वहीं जजपा से चुनाव लड़े रमेश गोदारा ने डिप्टी सीएम के दरबार में कई बार आदमपुर को नगरपालिका बनाने की अर्जी लगाई।

Comments
English summary
Haryana: Adampur of Hisar district got municipal status, people celebrated
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X