keyboard_backspace

छत्तीसगढ़ में सभी जिला मुख्यालयों के समीप विकसित होंगे प्रदर्शन वन

Google Oneindia News

रायपुर, राज्य ब्यूरो। छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों के समीप प्रदर्शन वन विकसित किए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर जिला मुख्यालय के पास में कम से कम 10 एकड़ जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इन प्रदर्शन वनों के माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को लेकर लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा।

demonstration forest will be developed near districts headquarter

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि इन प्रदर्शन-वनों के माध्यम से इस योजना के प्रविधानों और फायदों के बारे में लोग जानकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। चिन्हांकित भूमि पर इमारती व अन्य प्रजातियों के पौधों के साथ अंतरवर्तीय फसल के रूप में औषधीय पौधों का रोपण भी किया जाएगा। उन्होंने इसमें वन और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की सहायता लेने और सभी प्रजातियों के पौधारोपण से होने वाले आर्थिक लाभ का विवरण भी वहां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे आगामी वर्षों में निजी क्षेत्र के लोगों को भी वाणिज्यिक पौधारोपण के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा। बता दें है कि राज्य सरकार ने पौधारोपण को बढ़ावा देने और इसके माध्यम से किसानों को आय का नया जरिया उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना इस वर्ष एक जून से शुरू की गई है।

योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने खरीफ वर्ष 2020 में धान की फसल ली है, यदि वे धान फसल के बदले अपने खेतों में पौधारोपण करते हैं तो उन्हें आगामी तीन वर्षों तक प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायतों व संयुक्त वन प्रबंधन समितियों को सफल पौधारोपण के एवज में 10 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Comments
English summary
demonstration forest will be developed near districts headquarter
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X